पीएफ पर ज्यादा ब्याज देगी सरकार 6 करोड़ लोगों को होगा फायदा

Mar 06, 2019

पीएफ पर ज्यादा ब्याज देगी सरकार 6 करोड़ लोगों को होगा फायदा

उद्योग विहार (मार्च-2019) नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने साल 2018-19 के लिए ब्याज की दर में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। अब आपको 6 करोड़ लोगों को होगा फायदा2016 के बाद पहली बार बढ़ी दर 8.55 प्रतिशत पुरानी दर 8.65 प्रतिशत नई दर ईपीएफ पर 8.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पीएफ खाताधारकों की संख्या करीब 6 करोड़ है। इससे पहले पिछले वित्त वर्ष में 8.55 प्रतिशत ब्याज दर थी। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ईपीएफओ के सेट्रल बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अब इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।

डाकघर टाइम डिपाजिट अकाउंट में ब्याज

* 6.9 प्रतिशत एक साल के लिए
* 7 प्रतिशत दो साल के लिए
* 7.2 प्रतिशत तीन साल के लिए
* 7.8 प्रतिशत पांच साल के लिए

यह भी पढ़े

श्रम हितकारी केन्द्र गाजियाबाद के समस्त भवन का कब्जा न दिये जाने के विरोध में संगम की अनिश्चितकालीन हड़ताल,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/indefinite-strike-of-the-sangam-in-opposition-to-the-occupation-of-all-the-building-of-ghaziabad-labor-welfare-center

कब कितनी रही पीएफ पर ब्याज दर

* 2017-18 में 8.55 प्रतिशत
* 2016-17 में 8.65 प्रतिशत
* 2015-16 में 8.8 प्रतिशत

45 लाख रुपए तक के मकान पर टैक्स छूट!

सरकार घर खरीदने वालों को भी तोहफा दे सकती है। इसके तहत अफोर्डेबल हाउस की परिभाषा बदलने की तैयारी है। अब बड़े शहरों में 45 लाख रूपये तक के मकान को इसके दायरे में लाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, रियल इस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए रविार को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। अभी बड़े शहरों में 30 लाख रूपये के घर अफोर्डेबल कैटिगरी में आते हैं। नाॅन मेट्रो शहरों में 30 लाख रूपये तक के घर अफोर्डेबल हाउसिंग कैटिगरी में आएंगे। अभी नाॅन मेट्रो शहरों में 25 लाख रूपये तक के घर अफोर्डेबल इस कैटिगरी में ओ है। जीओएम का अफोर्डेबल हाउसिंग पर जीएसटी 8 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत करने का सुझाव है। बता दें कि घटे हुए जीएसटी का फायदा पुराने, बिक चुके अफोर्डेबल घर खरीदारों को भी मिलेगा।

यह भी पढ़े

श्रम कानूनों एवं सोशल सिक्यूरिटी विषय पर सेमिनार का आयोजन,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/for-conducting-seminars-on-labor-laws-and-social-security-topics