संकट भरे दौर में अडानी ग्रुप को मिली राहत, शेयरों में आई फिर से तेजी

Feb 07, 2023

साल 2023 भारत के उद्योगपति गौतम अडानी के लिए अभी तक बेहद खराब रहा है अडानी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में उथल-पुथल मच गई। जिसके बाद गौतम अडानी दुनिया के टॉप-5 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर हो गए थे लेकिन मंगलवार को अडानी ग्रुप को थोड़ी राहत मिली है।

काफी दिनों से हो रही अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट मंगलवार को थम गई। जिसके बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को अडानी बिल्मर (Adani Wilmar Ltd) 4.99 फीसदी चढ़कर 398.90 रुपये पर, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) 4.72 फीसदी की उछाल के साथ 931.05 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd) 5 फीसदी की तेजी लेकर 1,319.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा थे।

अडानी पोर्ट्स (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd) 8.99 फीसदी उछलकर 594.50 रुपये पर, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements Ltd) के शेयर 3.34 फीसदी चढ़कर 392.45 रुपये पर और एसीसी (ACC Ltd) के स्टॉक्स  3.12 फीसदी की उछाल भरकर 2,031.05 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे। बता दें, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी लेकिन आज अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है।

20 फीसदी के उछाल के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 1887.20 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें, पिछले एक हफ्ते में गौतम अडानी को 100 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। बता दें, साल 2022 के आखिरी तक गौतम अडानी दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे लेकिन साल 2023 के पहले ही महीने में वे 22वें नंबर पर आ गए है।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम