IGI एयरपोर्ट से कस्टम टीम ने 4 करोड़ का सोना किया बरामद, 4 की हुई गिरफ्तारी
इंडिया गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर तस्करी के मामले लगातार मिल रहे हैं। एयरपोर्ट से कभी सोना, नकली नोट तो कभी अवैध हथियार बरामद होते हैं। आईजीआई से सोने की तस्करी करते हुए बदमाश ज्यादा पकड़े जा रहे हैं। इंडिया गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कस्टम टीम लगातार ऐसे मामलों के खुलासे कर रही है। IGI एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी का केस सामने आया है।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में एयरपोर्ट की कस्टम टीम ने 4 करोड़ का सोना बरामद किया है। इस मामले में 4 हवाई यात्रियों को पकड़ा गया है। बरामद किए हुए सोने का वजन 8 किलोग्राम से अधिक है। आपको बता दें कि तस्करों ने सोने को पानी के जैट स्प्रिंग मशीन के अंदर छुपाकर रखा था। इतना ही नहीं गोल्ड को सिलेंडर के रूप में भी छुपाकर रखा था।
एयरपोर्ट कस्टम की इंटेलिजेंस टीम ने पहले भी इस तरह के मामले का खुलासा किया है। इससे पहले IGI एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने साढ़े 7 किलो सोना बरामद किया था। इस मामले में एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया गया था बता दें कि बरामद हुए गोल्ड की कीमत 3 कोरड़ 5 लाख थी। इसके अलावा 28 लाख 72 हजार रुपए का सोना भारतीय हवाई यात्री के पास से मिला था।