नए कानून के बाद सड़क हादसों में होने वाली मौतें 10 फीसद हुईं कम

Mar 17, 2020

नए कानून के बाद सड़क हादसों में होने वाली मौतें 10 फीसद हुईं कम

संशोधित मोटर वाहन कानून लागू किए जाने के बाद सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 10 फीसद की कमी आई है। नया कानून पांच माह पहले लागू किया गया था। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, ह्यदेश में हर साल करीब पांच लाख सड़क हादसे होते हैं और इनमें करीब 1.5 लाख लोग जान गंवा देते हैं। इन हादसों में मरने वाले 65 फीसद लोगों की उम्र 18-35 वर्ष के बीच होती है।ह्ण उन्होंने कहा, ह्यहमें 10,000 लोगों की जान बचाने में सफलता मिली है। तमिलनाडु में मौतों के आंकड़ों में आई सबसे ज्यादा कमी : गडकरी ने बताया कि तमिलनाडु ने सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोकने की दिशा में देशभर में उल्लेखनीय काम किया है। पिछले पांच महीनों के दौरान सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 24 फीसद की कमी आई है। केरल व असम फिसड्डी : केंद्रीय मंत्री ने बताया, ह्यनया कानून लागू होने के बाद सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या जम्मू -कश्मीर में 15, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में 13, आंध्र प्रदेश में सात और मणिपुर में चार फीसद कम हुई हैं। हालांकि, केरल में 4.9 व असम में आठ फीसद की वृद्धि भी हुई है। ज्यादातर हादसे खराब सड़क के कारण : गडकरी ने बताया कि सरकार देशभर में 1,000 ड्राइच्वग स्कूल खोलने की योजना बना रही है, जिसमें 22 खोले भी जा चुके हैं। ज्यादातर मौतें खराब सड़क के कारण हुई हैं। सरकार ने हादसों पर नकेल कसने के लिए 3,000 ब्लैक स्पॉट को चिह्नित किया है। टोल प्लाजा पर 73 फीस

यह भी पढ़े-

पैन-आधार लिंकिंग 31 मार्च तक ही जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/pan-aadhaar-linking-only-till-31-march

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम