Antibody Cocktail Drug: जिस दवा से हुआ था ट्रंप का इलाज, भारत में हुई लॉन्च, जानिए कितनी असरदार, क्या कीमत

May 26, 2021
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/

नई दिल्ली
कोरोना होने पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जो दवा दी गई थी, उसकी अब भारत में भी हो गई है एंट्री। जी हां कोरोना की एक और दवा देश में लॉन्च हो गई है। इस दवा को कहा जाता है- एंटीबॉडी कॉकटेल। इस दवा कोबनाती है स्विट्जरलैंड की कंपनी रोशे, वहीं भारत में इसे दवा कंपनी सिप्ला के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है।आइए जानते हैं, कोरोना के असर से कैसे बचाती है ये दवा और क्या है इसकी कीमत

70% असरदार है 'एंटीबॉडी कॉकटेल'
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटीबॉडी कॉकटेल दवा के बारे में मेदांता अस्पताल के डॉ नरेश त्रेहान ने जानकारीदी। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीज को अगर ये दवा दी जाए तो उसके अस्पताल में भर्ती होने नौबत काफी कम जासकती है। 70 फीसदी संभावना है कि उसे अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डॉक्टर त्रेहान के मुताबिक, कुछ मामलों में इस दवा को बच्चों को भी दिया जा सकता है।

कैसे काम करती है 'एंटीबॉडी कॉकटेल'
नाम से ही जाहिर है कि ये 'कॉकटेल' यानी मिश्रण है दो अलग-अलग दवाओं का। ये दवाए हैं: कासिरिविमाब और इम्देवीमाब। इन दोनों दवाओं को 600-600 MG मिलाने पर एंटीबॉडी कॉकटेल तैयार हो जाती है। दरअसल, ये दवा कोरोना वायरस को इंसान की कोशिकाओं में जाने से रोकती है, जिससे वायरस को बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता और वो अपनी ताकत नहीं बढ़ा पाता।

कब और कैसे ली जाती है 'एंटीबॉडी कॉकटेल'
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के 48 से 72 घंटे के अंदर इस दवा को लिया जा सकता है। इसे लेने में 20 से 30 मिनट लग जातेहैं। इसके बाद मरीज को एक घंटे ऑबसर्वेशन में रखा जाता है। ये दवा डॉक्टर की सलाह पर ऐसे बच्चों को दी जा सकती हैजिनका वजन कम से कम 40 किलो हो।

काफी महंगी है 'एंटीबॉडी कॉकटेल'
एंटीबॉडी कॉकटेल के एक सिंगल डोज की कीमत लगभग 60 हजार रुपए है। ये कीमत सारे टैक्स मिलाने के बाद है। उकोरोना का कहर देखते हुए अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनियां इसकी कीमत आने वाले दिनों में कम करेंगी।

भारत सरकार ने 'एंटीबॉडी कॉकटेल' इसके आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। भारत में इसके वितरण का काम सिप्ला करेगी। फिलहाल ये चुनिंदा जगहों पर ही मिल सकेगी। जैसे इसे मेदांता अस्पताल से लिया जा सकेगा।

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम