ईपीएफओ कोष प्रबंधन में निजी क्षेत्र पर रोक संभव
ईपीएफओ कोष प्रबंधन में निजी क्षेत्र पर रोक संभव
भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) निजी संपत्ति प्रबंधन कंपनियों, कॉरपोरेट घरानों द्वारा उसके सेवानिवृत्ति कोष के प्रबंधन पर रोक लगा सकता है। इंफ्रास्ट्रक्चर र्लींजग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लि.(आईएलएंडएफएस) में 91 हजार करोड़ के घोटाले से सबक लेते हुए यह कार्रवाई की जा सकती है। भविष्य निधि संगठन अभी तक सरकारी और निजी संपत्ति प्रबंधक कंपनियों को यह जिम्मेदारी सौंपता रहा है, लेकिन आईएलएंडएफएस में गड़बड़ और इंडियाबुल्स जैसी कंपनियों के संकट से म्युचुअल फंड उद्योग को तगड़ा झटका लगा। ईपीएफओ के पैसे का भी इन कंपनियों में निवेश किया गया था, जिससे उसे नुकसान उठाना पड़ा है।
यह भी पढ़े-
जीएसटी के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना लगाने वालों को नोएडा पुलिस ने दबोचा जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/noida-police-arrested-those-who-looted-the-names-of-gst-in-the-name-of-gst