EPFO ​​सब्सक्राइबर्स के लिए आई बड़ी खबर, UAN-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ी

Sep 14, 2021
Source: https://www.india.com/

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ईपीएफ खाते को आधार से जोड़ने के मामले में ईपीएफओ अंशधारकों को कुछ राहत दी है. लिंकिंग की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. पहले इसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त थी. EPFO ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है

अगर आप 31 दिसंबर तक ईपीएफओ और आधार नंबर को लिंक नहीं कराते हैं तो कंपनी की ओर से आपके खाते में आने वाला योगदान बंद हो जाएगा. इसके अलावा ईपीएफ खाते से पैसे निकालने में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि ईपीएफ खाताधारक का खाता आधार से लिंक नहीं है तो वे ईपीएफओ की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे. 

  • सबसे पहले आप EPFO ​​के पोर्टल epfindia.gov.in पर जाएं.
  • UAN और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में लॉगिन करें.
  • “मैनेज” सेक्शन में केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
  • खुलने वाले पेज पर, आप अपने ईपीएफ खाते से जुड़े कई दस्तावेज देख सकते हैं.
  • आधार विकल्प चुनें और आधार कार्ड पर अपना आधार नंबर और अपना नाम टाइप करके सेव पर क्लिक करें.
  • आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी सुरक्षित हो जाएगी, आपका आधार यूआईडीएआई के डेटा से सत्यापित होगा.
  • एक बार जब आपके केवाईसी दस्तावेज सही हो जाते हैं, तो आपका आधार आपके ईपीएफ खाते से जुड़ जाएगा और आपको अपने आधार विवरण के सामने “सत्यापन” लिखा होगा.

ईपीएफओ एक्ट के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस डीए का 12 फीसदी ईपीएफ खाते में जाता है, तो नियोक्ता (कंपनी) भी कर्मचारी के मूल वेतन प्लस डीए का 12% योगदान देता है. कंपनी के 12 फीसदी योगदान में से 3.67 फीसदी कर्मचारी के पीएफ खाते में और बाकी 8.33 फीसदी कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है. ईपीएफ खाते पर सालाना 8.50% ब्याज मिल रहा है.

जानिए- क्या होता है यूएएन?

जैसे ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पंजीकृत होता है, कर्मचारी इस संगठन का सदस्य बन जाता है और इसके साथ ही उसे 12 अंकों का UAN (Universal Account Number) भी जारी किया जाता है. इस नंबर की मदद से ईपीएफओ की सुविधाओं का ऑनलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है. UAN नंबर की मदद से कोई कर्मचारी न सिर्फ अपने पीएफ खाते की पासबुक ऑनलाइन देख सकता है, बल्कि वह अपना पीएफ (भविष्य निधि) का बैलेंस भी ऑनलाइन चेक कर सकता है.

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम