ईपीएफ़ओ एक सुविधा दे रहा है तो दूसरी छीन रहा है ।

Apr 16, 2020

ईपीएफ़ओ एक सुविधा दे रहा है तो दूसरी छीन रहा है । 

ईसीआर जमा करने की तारीख़ तो बढ़ा दी लेकिन PMRPY की सुविधा छीन ली

उद्योग विहार संवाददाता । ईपीएफ़ओ ने ईसीआर अपलोड करने की तारीख़ तो बढ़ा दी है लेकिन अब उस पर से पीएमआरपीवाय का लाभ हटा दिया है जिससे साफ़ मालूम होता है की ईपीएफ़ओ सिर्फ़ मालिकों का शोषण करने पर उतारू है । और इसी तरह से शोषण यदि चलता रहा तो बहुत जल्द ही यह देश उद्योग विहीन हो जाएगा । इसी तरह पी एफ विभाग ने PMGKY स्कीम में भी सभी को बेवक़ूफ़ बनाया है । जिसमें 90 प्रतिशत का नियम सिर्फ़ इसलिए लगाया गया है ताकि किसी को इसका लाभ न मिल पाये । एक तरफ़ जहां उद्योग इस कठिन घड़ी में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं पी एफ विभाग अब उनको पूरी तरह से समाप्त करने पर आमादा है । क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभाग की इस हरकत का संज्ञान लेंगे ताकि इस समस्या का त्वरित समाधान हो सके अन्यथा अब उद्योगों को जमिंदोंज होने से कोई नहीं बचा पायेगा ।

यह भी पढ़े-

सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध गृह मंत्रालय http://uvindianews.com/news/spitting-punishable-crime-in-public-places-ministry-of-home-affairs

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम