जेट की नई मुसीबतः पीएफ जमा न करने पर मिला नोटिस, दर्ज होगी एफआईआर

May 11, 2019

 जेट की नई मुसीबतः पीएफ जमा न करने पर मिला नोटिस, दर्ज होगी एफआईआर

बंद हो चुकी जेट एयरवेज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां कर्मचारियों का मार्च महीने से पीएफ जमा नहीं करने पर कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ अभी तक निवेशकों द्वारा रुचि नहीं दिखाई देने से बैंक कर्ज को बट्टे-खाते में डाल सकते हैं।

नहीं जमा किया पीएफ का पैसा

जेट एयरवेज ने मार्च महीने से अपने मुंबई के पीएफ कार्यालय में दर्ज 13,839 कर्मचारियों का पीएफ खाते में पैसा जमा नहीं किया है। अब सहायक पीएफ आयुक्त के कार्यालय से कंपनी को नोटिस भेज दिया है।

दर्ज होगा मुकदमा

पीएफ आयुक्त ने जेट एयरवेज को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो पीएफ कानून 1952 के सेक्शन सात के तहत पूछताछ और पुलिस में कंपनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 409 के तहत एफआईआर दर्ज करा सकता है

 यह भी पढ़े-

हमला और सवाल जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/assault-and-question

बट्टे खाते में जा सकता है कर्ज

एसबीआई की अगुवाई वाले बैंक जेट एयरवेज का 8400 रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक जिन निवेशकों ने अपनी निविदाएं जेट एयरवेज को खरीदने के लगाई थीं, उनमें से किसी ने भी अगला कदम नहीं उठाया है।

बैंकों को हो सकता है बड़ा नुकसान

फिलहाल बोली नहीं लगने से बैंकों को बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जेट एयरवेज के पास फिलहाल ना तो स्लॉट बचे हैं, पायलट छोड़ कर दूसरी कंपनियों में चले गए हैं और प्लेन में अन्य कंपनियों को उड़ाने के लिए दे दिए गए हैं। आज रात तक का समय बचा है जब जेट एयरवेज को खरीदने वाली कंपनी को अपनी बोली बैंक के पास जमा करनी है। अगर देर रात तक जेट एयरवेज के लिए बोली नहीं लगी तो फिर कंपनी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी।

यह भी पढ़े-

अपने अधिकारों को लेकर सोए रहने वाले किसी भी राहत के हकदार नहीं : सुप्रीम कोर्ट [आर्डर पढ़े] जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/not-entitled-to-any-relief-for-his-rights-supreme-court-read-order

भुनाएंगे बैंक गारंटी

फिलहाल एचडीएफसी ने अपना बकाया वसूलने के लिए जेट का एक कार्यालय नीलाम करने का फैसला किया है। इसके साथ ही हवाई अड्डा प्राधिकरण भी जेट की तरफ से मिली बैंक गारंटी को भुना सकता है। जेट ने देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर अपने कार्यालय के लिए लीज पर जगह ले रखी है।

यह भी पढ़े-

 किसी परीक्षा से तय नहीं होते 'सफलता' और 'टैलेंट': सुप्रीम कोर्ट जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/no-test-is-decided-by-success-and-talent-supreme-court 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम