GIP Mall: नोएडा का फेमस GIP Mall for sale, जानें क्यों लिया गया ये फैसला?

Sep 22, 2022

 GIP यानी नोएडा का सबसे फेमस मॉल द ग्रेट इंडिया प्लेस को अब रख दिया बेचने को और जोर शोर की प्लानिंग चल रही है. जल्द ही ये मॉल बिकने जा रहा है. कुछ साल पहले तक तो इसे देश का सबसे बड़ा मॉल कहा जाता था, लेकिन अब इस मॉल में आनेजाने वालों की संख्या काफी ज्यादा कम हो गई है. इसके साथ ही कई बड़े ब्रांड्स भी इस मॉल को अब छोड़ चुके हैं.

2000 करोड़ में चल रही इस मोल को बेचने की बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मॉल के प्रमोटर द ग्रेट इंडिया प्लेस , गार्डन्स गैलेरिया मॉल , वर्ल्ड्स ऑफ वंडर , एम्यूजमेंट पार्क ,और किडजानिया को भी चलाते हैं. बता दें इस मॉल को करीब 2 हजार करोड़ रुपये में बेचने की बात चल रही है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई पुख़्ता पुष्टि नहीं की गई है.

147 एकड़ एरिए में बना है मॉल

अगर इस मॉल के एरिया की बात करें तो यह मॉल करीब 147 एकड़ एरिया में बनाया गया है, जिसमें से इसको 1.7 मिलियन वर्ग फुट एरिया इसमें डेवलप है. वहीं, बाकी एरिया अभी भी खाली है तो खरीदार इसका इस्तेमाल कमर्शियल बिल्डिंग को बनाने में कर सकता है.

2007 में मॉल बनकर हुआ था तैयार

जब यह मॉल बनकर तैयार हुआ था तब यहां पर बड़ी संख्या में भीड़-भाड़ देखने को मिलती रहती थी, लेकिन कोरोना के बाद से इस मॉल में भीड़ बहुत काफी कम हो गई है. यह मॉल साल 2007 में बनकर तैयार हुआ था. उस समय पर यह देश का सबसे बड़ा मॉल था. यहां पर कई बड़ी कंपनियों की शॉप पर थी. बता दें डीएलएफ मॉल बनने के बाद से ही जीआईपी की लोकप्रियता कम होती जा रही है.

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम