नवंबर में बढ़ी सोने की डिमांड! 5 महीने बाद हुआ सबसे ज्‍यादा आयात

Dec 05, 2019

नवंबर में बढ़ी सोने की डिमांड! 5 महीने बाद हुआ सबसे ज्‍यादा आयात 

त्‍योहारी सीजन के आखिरी महीने में सोने की डिमांड बढ़ी है. यही वजह है कि नवंबर में सोने का आयात बढ़कर पिछले पांच महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर चला गया. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक भारत ने नवंबर में 78 टन सोना आयात किया गया जो मई के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. मई में भारत ने 106 टन सोने का आयात किया था.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के आंकड़ों की मानें तो देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल में 92 टन, मई में 106 टन, जून में 60 टन, जुलाई में 29 टन, अगस्त और सितंबर में 27-27 टन, अक्टूबर में 31 टन जबकि नवंबर में 78 टन रहा. इस साल जनवरी से लेकर नवंबर तक भारत ने 618 टन सोने का आयात किया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में सोने का आयात 684 टन हुआ था.

क्‍या है बढ़ोतरी की वजह?

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक दिवाली पर सोने की अच्छी लिवाली रही और उस समय जो स्टॉक में कमी आई उसकी भरपाई हुई है, इसलिए आयात में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि पिछले महीने सोने की कीमतों में नरमी रहने के कारण आयात में वृद्धि हुई है. बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करते हुए सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने की घोषणा की थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जबरदस्त उछाल

जुलाई के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में जबरदस्त उछाल आया, जिसके कारण आयात घट गया. एक जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,400 डॉलर प्रति औंस था, जबकि 31 अक्टूबर को 1,514 डॉलर प्रति औंस था. इन चार महीनों की अवधि के दौरान चार सितंबर को सोने का भाव 1,566 डॉलर प्रति औंस तक उछला. लेकिन, नवंबर में सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,448.90 डॉलर प्रति औंस तक गिरा.

वहीं, भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 31 अक्टूबर को सोने का भाव 38,603 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था जबकि नवंबर में सोने के भाव का निचला स्तर 37,477 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इस तरह सोने के दाम में नवंबर के दौरान 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की नरमी रही. 

यह भी पढ़े-

1951 के बाद सबसे बुरे दौर में रेलवे! यहां जानें कब-कब कम हुआ मुनाफा, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/railways-in-the-worst-phase-after-1951-know-here-how-much-profit-has-been-reduced

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम