Gold-Silver Rate : देश में सोने और चांदी के दामों में आया उछाल, जानिए लखनऊ से वाराणसी तक का अपडेट

Nov 03, 2023

Gold-Silver Price : आज 22 कैरेट सोने का रेट 56,500 रुपये प्रति दस ग्राम है. बीते दिन इसका प्राइस 56,400 रुपये था. वहीं शुक्रवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 61,640 रुपये है.

Gold-Silver Price : देश में कुछ दिन बाद ही धनतेरस और दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान लोग सोने और चांदी की खरीदारी करते हैं. लेकिन अभी से गोल्ड-सिल्वर प्राइस में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार 3 नवंबर को भारत में दामों में उछाल आया है. आज 22 कैरेट सोने का रेट 56,500 रुपये प्रति दस ग्राम है. बीते दिन इसका प्राइस 56,400 रुपये था. वहीं शुक्रवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 61,640 रुपये है. यह कल 61,530 रुपये में बिक रहा था.

शुक्रवार को मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 61,640 रुपये है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का रेट 56,500 रुपये है. इसके अलावा दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का दाम 61,790 रुपये और 22 कैरेट का दाम 56,650 रुपये है. चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड का दाम 62,130 रुपये व 22 कैरेट का 56,950 रुपये है.

लखनऊ में सोने-चांदी के ताजा रेट

आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 56,650 रुपये में मिल रहा है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 61,790 रुपये प्रति दस ग्राम है. चांदी की बात करें तो आज लखनऊ में एक किलो चांदी की कीमत 74,800 रुपये. बीते दिन इसका प्राइस 74,100 रुपये था. आपको बता दें कि इन दामों में जीएसटी, टीसीएस और अन्य टैक्स को शामिल नहीं किया गया है.

वाराणसी में गोल्ड-सिल्वर प्राइस

3 नवंबर को वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने 100 रुपये और चांदी 700 रुपये महंगी हो गई है. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 56650 रुपये है. बीते दिन यह 56550 रुपये था. वहीं 24 कैरेट दस ग्राम सोने का भाव 60265 रुपये है. गुरुवार को इसकी कीमत 60155 रुपये थी. इसके अलावा वाराणसी में आज एक किलो चांदी का प्राइस 77700 रुपये हो गया है.

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम