सरकार का 6 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को तोहफा, ईपीएफ पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाई
सरकार का 6 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को तोहफा, ईपीएफ पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाई .
उद्योग विहार (मार्च-2019) नई दिल्ली। चुनाव से पहले मोदी सरकार ने एक और तोहफा दिया हैकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए एम्प्लोयी प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत का इजाफा किया है. ईपीएफओ ने एम्प्लोयी प्रोविडेंट फंड की ब्याज दर को 8.55 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया हैईपीए फओ ने वित्त वर्ष 2016 के बाद पहली बार ब्याज दर बढ़ाई. ईपीएफओ के 6 करोड़ से अधिक अंशधारकों को इस फैसले का फायदा मिलेगा. आज ईपीएफओ की बैठक में मिनिमम पेंशन पर भी चर्चा की गई लेकिन उस परकोई अंतिम फैसला नहीं हो पायाईपीए फओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) की बैठक हुई, जिसमें ब्याज दरों में वृद्धि का फैसला लिया गया.
यह भी पढ़े
21वीं सदी में भारत करेगा नेतृत्व, हमारी संस्कृति का होगा बोलबाला,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/india-will-lead-leadership-in-21st-century-our-culture-will-be-dominated
श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाला ट्रस्टी बोर्ड ईपीएफओ के लिए फैसले लेने वाला शीर्ष निकाय है, जो वित्त वर्ष के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को अंतिम रूप देता है. बोर्ड की मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय से सहमति की जरूरत होगीवित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ब्याज दर को अंशधारक के खाते में डाला जाएगाईपीए फओ ने 2017-18 में पीएफ पर 8.55 फीसदी का ब्याज दिया था. ये पिछले 5 साल में सबसे कम थाइससे पहले 2016-17 में 8.65 फीसदी और 2015-16 में 8.8 फीसदी का ब्याज मिला था.|
न्यूनतम पेंशन बढ़ाने पर फैसला टला पीएफ बोर्ड बैठक में न्यूनतम पेंशन पर चर्चा हुई, लेकिन उस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया. न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने को लेकर फैसला आगे के लिए टाल दिया गया है. ईपीएफओ मेंबर्स को अभी 1000 रुपये न्यूनतम पेंशन मिलती है |
यह भी पढ़े