औद्योगिक इकाईयों में पुनः ऑक्सीजन गैस की सुचारू आपूर्ति प्रारम्भ कराए उत्तर प्रदेश सरकार : मनोज कुमार

May 24, 2021
Source: https://abtakkhaskhabar.com/

यूपी – गाजियाबाद सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को दृष्टिगत रखते हुए आईआईए ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में तेज संक्रमण के मद्देनजर मेडिकल प्रयोग हेतु ऑक्सीजन गैस की पर्याप्त आपूर्ति के परिपेक्ष्य में, ऑक्सीजन गैस की कमी के कारण बंद पड़ी औद्योगिक इकाईयों में पुनः ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति समानुपातिक रुप से कराए जाने के सम्बन्ध में उद्योग मंत्री तथा एमएसएमई मंत्री को अपनी मांगों का पत्र भेजा। इसके अतिरिक्त कर्फ्यू की स्थिति में उत्तर प्रदेश के एमएसएमई को संचालन में हो रही है समस्याओं को संक्षेप में वर्णित करते हुए जिसमें ट्रासपोर्ट से सम्बंधित समस्या, फैक्ट्रीरियों के मेंटेनेंस तथा रॉ-मटेरियल की व्यवस्था न होने की दशा में इंडस्ट्रीज चलाना अत्यधिक विकट है के सम्बंध में मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को भी पत्र ज्ञापित किया है।
आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन मनोज कुमार ने बताया कि जनपद गाजियाबाद के अलावा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में औद्योगिक इकाईयों जिसमें आॅक्सीजन के माध्यम से उत्पादन किया जाता है, वे कोरोना महामारी के कारण आॅक्सीजन गैस की आपूर्ति न मिलने के कारण बन्द हैं, जिसके कारण उक्त औद्योगिक इकाईयों को नुकसान वहन करना पड़ रहा है तथा विभिन्न श्रमिकों का रोजगार भी बाधित हो रहा है जिनमें हजारों श्रमिक कार्यरत हैं। अब वर्तमान में सरकार द्वारा अस्पतालों एवं होम कोरोन्टाइन मरीजों के लिए भरपूर मात्रा में आॅक्सीजन का प्रबन्ध कर दिया गया है, जिससे मेडिकल उददेश्य से आॅक्सीजन गैस की माँग मैं कोई कमी नहीं है। अतः सरकार द्वारा लद्यु उद्योगों को दृष्टिगत रखते हुए औद्योगिक इकाईयों में आॅक्सीजन गैस की आपूर्ति यथाशीघ्र प्रारम्भ की जानी चाहिए।

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम