ताजमहल की सुरक्षा में लगी सेंध: रात में प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ाया ड्रोन, तीन पर्यटकों से पूछताछ

Sep 30, 2021
Source: https://www.amarujala.com/

ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है। बुधवार रात को यमुना पार मेहताब बाग के पास आगरा विकास प्राधिकरण के ताज व्यू प्वाइंट से ड्रोन उड़ाया गया। जबकि ताज की सुरक्षा के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। 

दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है। बुधवार रात को तकरीबन नौ बजे तीन पर्यटकों ने यमुना पार मेहताब बाग के पास आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के ताज व्यू प्वाइंट से ड्रोन उड़ा दिया। प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ने से हड़कंप मच गया।


महताब बाग में तैनात पीएसी के जवानों ने तीनों पर्यटकों को पकड़ लिया। ड्रोन को अपने कब्जे में करके इसकी जानकारी ताज सुरक्षा के अधिकारियों को दी। पुलिस ने देर रात तक पर्यटकों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला है कि तीनों पर्यटक हैदराबाद के रहने वाले हैं। आगरा घूमने आए हैं।   


Read more: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/agra/drone-flown-in-restricted-area-of-taj-mahal-security-in-agra?src=top-lead-home-5

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम