अपनों की फर्म खोलकर करा रहे थे विकास कार्य

Nov 08, 2021
Source: https://www.jagran.com/

अमरोहा : जनपद में पंचायत सचिव व रोजगार सेवक अपनी व स्वजन, रिश्तेदारों के नाम से फर्म खोलकर विकास कार्य करा रहे थे। कई मसले संज्ञान में आने के बाद जब अधिकारियों ने पड़ताल कराई तो ढाई हजार फर्म शक के दायरे में आ गईं। इन्हें तत्काल प्रभाव से परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण अमरेंद्र प्रताप सिंह ने फ्रीज करा दिया है। अब किसी तरह का कोई भुगतान उनको नहीं किया जाएगा। न ही काम मिलेगा।

केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना चलाई जा रही है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में कच्चे व पक्के दोनों काम कराए जाते हैं। पंचायत द्वारा कार्यों को कराने के लिए टेंडर निकाले जाते हैं। यह टेंडर उनको ही दिए जाते हैं जिनकी फर्म मनरेगा वेबसाइट पर पंजीकृत हो। ऐसे में अब तक पंचायत सचिव व रोजगार सेवक अपने स्वजन, रिश्तेदारों के नामों से फर्म बनाकर काम करा रहे थे। कई साल से यही सिलसिला चल रहा था। जो भी काम करा रहे थे, अपनों की फर्म के बिल काटकर दे रहे थे।

इस खेल का पर्दाफाश तब हुआ जब पीडी डीआरडीए ने फर्मों की पड़ताल कराई। पता चला फर्म स्वामी सचिव का रिश्तेदार व रोजगार सेवक के घर का व्यक्ति है। यह जानकरमामले की पड़ताल शुरू करने के साथ ही जिले में ढाई हजार से अधिक फर्मों को फ्रीज करा दिया है। यह दिए बीडीओ को निर्देश और मांगी गईं जानकारियां

- सभी फर्मों के जीएसटी नंबर, टिन नंबर, आयकर पंजीकरण, आधार, बैंक का विवरण आदि दस्तावेज चेक किए जाएं।

- पंजीकृत पते पर फर्मों के अस्तित्व, कार्य पद्धति आदि का स्थलीय सत्यापन कर जांच अधिकारी व कर्मी का प्रमाण पत्र पत्रावली पर संरक्षित किया जाए।

- जिला स्तर व ब्लाक में पंजीकृत फर्मों की सूची व तालिका बनाकर स्पष्ट किया जाए कि फर्मों के सभी दस्तावेज, पूर्ण हैं तथा फर्म अपने पंजीकृत पते के स्थान से व्यवसाय कर रही है।

- जिन फर्मों द्वारा मनरेगा गाइड लाइन व वित्त विभाग के निर्देशानुसार अर्हताएं पूर्ण नहीं की जा रही हैं, उनको तत्काल मनरेगा वेबसाइट से डिलीट करवाते हुए ब्लैक लिस्ट कराया जाए। फर्मों के सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। प्रधान, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक से प्रमाण पत्र लिया जा रहा है कि कोई भी फर्म उनके स्वजन, रिश्तेदार व उनकी नहीं है। शक के आधार पर ढाई हजार फर्म फ्रीज की गई हैं। बीडीओ से सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है। अगर जांच रिपोर्ट नहीं मिली तो अगली कार्रवाई की जाएगी। फर्म अनफ्रीज तभी होगी जब सभी प्रमाण पत्र मिल जाएंगे।

अमरेंद्र प्रताप सिंह, पीडी डीआरडीए।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम