ईपीएस में न्यूनतम पेंशन दोगुनी करने का विचार

Feb 16, 2019

ईपीएस में  न्यूनतम  पेंशन दोगुनी करने का विचार

केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के तहत मिलने वाली न्यूनतम राशि को दोगुना कर 2000 रूपए करने पर विचार कर रही है। एपफओ के तहत आने वाले 40 लाख ईपीएस उपभोक्ता इससे लाभान्वित होंगे। इससे सरकारी खजाने पे सालाना 3000 करोड़ रूपए का बोझ बढ़ेगा। उम्मीद है की सरकार 2019 में चुनाव से पहले इस पर संज्ञान ले। एक मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक, सरकार पेंशन दोगुनी करने की योजना बना रही है। 2014 में केंद्रीय कैबिनेट ने एक साल के लिए 1000 रूपए मासिक न्यूनतम पेंशन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और 2015 में इसे जीवनपर्यत कर दिया गया।

यह भी पढ़े

ईपीएफओ दे सकता है बड़ी सौगात तीन साल नौकरी करने पर होगा बीस लाख का फायदा,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/epfo-can-offer-three-years-of-employment-in-a-big-house-the-benefit-of-twenty-lakh

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम