यदि आप पी एफ में पीएमआरपीवाई का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी करें

Mar 07, 2019

यदि आप पी एफ में पीएमआरपीवाई का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी करें

31 मार्च के बाद आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।

उद्योग  विहार मार्च 2019 : यदि आप पीएफ में पीएमआरपीवाई का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी करें और अपनी कम्पनी में नए कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2019 तक अवश्य करवा लें क्योंकि यह इस योजना का लाभ लेने के लिए अन्तिम तिथि है। यदि आप इस तिथि तक नए कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो आपको आगामी 3 वर्षों तक इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। 1 अप्रैल 2019 से जो भी नए कर्मचारी पीएफ में रजिस्टर्ड होंगे उनका कम्पनी का अंशदान 12 प्रतिशत कम्पनी को स्वयं वहन करना होगा क्योंकि 31 मार्च को इस योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है। अभी तक इस योजना में पंजीकृत कर्मचारियों का कम्पनी का 12 प्रतिशत अंशदान सरकार द्वारा 3 वर्षों तक वहन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़े

देशभर में करीब एक करोड़ घरेलू सहायकों को भी ESIC के दायरे में लाएगी सरकार,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/government-to-bring-around-10-million-domestic-helpers-across-the-country-under-esic

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम