Business News: जीएसटी कंपोजिशन स्कीम देगी कारोबारियों को राहत, 31 मार्च तक उठाएं सुविधा का लाभ

Mar 09, 2021
Source: www.jagran.com

कानपुर, जेएनएन। अगर आप कारोबार के दौरान जीएसटी के तहत सामान्य पंजीयन की वजह से खुद को परेशान महसूस कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जीएसटी ने अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 में समाधान योजना में जाने की तैयारी कर रहे व्यापारियों के लिए इस योजना के दरवाजे खोल दिए हैं। कारोबारी 31 मार्च तक यह सुविधा ले सकते हैं। वित्तीय वर्ष के बीच में इस योजना में शामिल नहीं हुआ जा सकता।

जीएसटीएन ने अपने पोर्टल पर अगले वित्तीय वर्ष के लिए जीएसटी कंपोजिशन स्कीम यानी समाधान योजना लेने की सुविधा दे दी है। कारोबारी जिस समय अपना पंजीयन कराते हैं, उस समय वह इस योजना को चुन सकते हैं। जो कारोबारी वर्ष में 1.5 करोड़ रुपये तक का कारोबार करते हैं, वे यह योजना ले सकते हैं। इसमें सर्विस सेक्टर वालों के लिए 50 लाख रुपये की सीमा है। समाधान योजना में 31 मार्च 2021 तक शामिल हुआ जा सकता है। इसके बाद एक अप्रैल से वह व्यापारी समाधान योजना के तहत व्यापार करेंगे। एक बार समय खत्म होने के बाद इस योजना में शामिल होने के लिए पूरे वित्तीय वर्ष इंतजार करना होगा। वित्तीय वर्ष के बीच में इस योजना में शामिल नहीं हुआ जा सकता। इस योजना में खरीद-बिक्री करने वालों को एक फीसद और सेवा क्षेत्र में कार्य करने वालों को छह फीसद टैक्स देना होगा।

  • जो लोग अपने कारोबार की सीमा को देखते हुए समाधान योजना में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है क्योंकि इसमें चूकने पर एक वर्ष फिर इंतजार करना होगा। -मोनू कनौजिया, टैक्स सलाहकार

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम