मायावती ने शिरोमणि अकाली दल के सौ वर्ष पूरे होने पर दी बधाई, बोलीं- भारत की सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी

Dec 14, 2021
Source: https://www.jagran.com

पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन करने वाली मायावती ने कहा कि मैं कामना करती हूं कि अगले वर्ष पंजाब में होने वाले आम चुनाव में यहां बसपा व अकाली दल के गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बने।

पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन करने वाली मायावती ने कहा कि मैं कामना करती हूं कि अगले वर्ष पंजाब में होने वाले आम चुनाव में यहां बसपा व अकाली दल के गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बने।

बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल देश की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है। अकाली दल तो पंजाब में लोगों की आवाज है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए मेरे दिल में विशेष जगह है। अकाली दल के साथ हम सरकार बनाकर पंजाब को विकास की राह पर खड़ा करेंगे।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने कहा कि यहां कुछ पार्टियां एक सीट पर कई लोगों को टिकट का आश्वासन देकर भीड़ इकट्ठा कर रही है। केन्द्र तथा उत्तर प्रदेश तो हर दिन ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रही हैं। यहां पर अधकच्चे कार्यों के उद्घाटन एवं लोकार्पण से भी इनका जनाधार बढऩे वाला नहीं है।

समाजवादी पार्टी पर हमलावर मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले यहां दूसरी पार्टियों से निष्कासित, निष्क्रिय और स्वार्थी लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करने करने से इन पार्टियों का जनाधार बढऩे वाला नहीं है।बसपा से निष्कासित नेताओं को ज्वाइन कराने से फायदा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ऐसे लोगों से सावधान रहे।

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम