अफगानिस्तान बोला- भारत, पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्तों से पहुंचेगा फायदा, शांति पहल का किया स्वागत

Mar 31, 2021
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, एएनआइ। अफगानिस्तान ने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में शांति पहल का स्वागत किया है। अफगानिस्तान का कहना है कि एक शांतिपूर्ण पड़ोस देश की स्थिरता और समृद्धि के लिए बेहद अच्छी बात है। एएनआइ से बात करते हुए, भारत में अफगानिस्तान के दूत फरीद मामुंडजे ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान का 70 फीसद व्यापार वाघा अटारी सीमा के माध्यम से होता है। यदि भारत-पाकिस्तान के संबंध अच्छे हैं, तो इससे अफगानिस्तान और क्षेत्र को लाभ होगा, हम TAPI गैस पाइपलाइन, चाबहार बंदरगाह जैसी परियोजनाओं में सहयोग कर सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि हम एक शांतिपूर्ण पड़ोस चाहते हैं जहां समृद्धि, शांति मौजूद हो। असुरक्षा और अस्थिरता से किसी को फायदा नहीं होता। हम ऐसे घटनाक्रमों का स्वागत करते हैं जिनका व्यापक क्षेत्र की सुरक्षा पर बड़ा और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बता दें कि हाल ही में, भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने नई दिल्ली में सिंधु जल संधि पर वार्ता के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष विराम हुआ है, जिससे बातचीत को लेकर माहौल बना है।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम