प्रदूषण से दिल्ली-यूपी-हरियाणा के इन इलाकों में नहीं सुधर रहे हालात, जानें कहां कितना है AQI

Dec 10, 2021
Source: https://www.jagran.com

स्माग की चादर से दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई है। अगर ताजा आंकड़ों की बात करें तो आज भी दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई का स्तर 293 दर्ज किया गया है। वहीं यूपी-हरियाणा के भी कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में है।

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रदूषण की मार से दिल्ली-एनसीआर लगातार प्रभावित है। एक्यूआई के स्तर में कोई सुधार दर्ज नहीं हो रहा है। दिल्ली-यूपी हो या फिर हरियाणा प्रदूषण की मार से उत्तर भारत के अधिकतर राज्य बुरी तरह प्रभावित है। देश के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 के पार भी पहुंच गया है। प्रत्येक वर्ष सर्दियों के शुरू होते ही प्रदूषण अपने चरम पर होता है। इस साल भी प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर है। स्माग की चादर से दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई है। अगर ताजा आंकड़ों की बात करें तो आज भी दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई का स्तर 293 दर्ज किया गया है।

अगर दिल्ली में स्थित आनंद विहार की बात करें तो यहां पर एक्यूआई के स्तर में कोई सुधार दर्ज नहीं हो रहा है। आज भी सुबह आठ बजे तक 398 के करीब एक्यूआई रहा।  वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पर 262 एक्यूआई दर्ज किया गया है। इसके अलावा ओखला में भी हालात ठीक नहीं है। यहां पर 322 एक्यूआई दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते लोगों का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली की हवा बुरी तरह दूषित हो चुकी है।

उधर, उत्तर प्रदेश भी वायु प्रदूषण से कम प्रभावित नहीं है। यहां पर स्थित ताजनगरी में एक्यूआई के स्तर में भले ही उतार-चढ़ाव दर्ज हो रहा है, लेकिन राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार है। राजधानी के लालबाग में एक्यूआई का स्तर 220 दर्ज किया है।

हरियाणा के बल्लभगढ़ में स्थित नाथू कॉलोनी में भी एक्यूआई का स्तर गंभीर बना हुआ है। आज के आंकड़ों की बात करें तो यहां पर एक्यूआई का स्तर 205 दर्ज किया गया है।

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम