गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर लोकसभा में विपक्ष आक्रामक

Dec 16, 2021
Source: https://www.jagran.com

लखीमपुर खीरी कांड में एसआइटी की जांच रिपोर्ट के मद्देनजर विपक्षी दलों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने का दबाव बढ़ा दिया है। विपक्षी दलों ने आरोपित के पिता अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग करते हुए भारी हंगामा कर सदन को ठप कर दिया।

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। लखीमपुर खीरी कांड में एसआइटी की जांच रिपोर्ट के मद्देनजर विपक्षी दलों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने का दबाव बढ़ा दिया है। लखीमपुर में किसानों की सुनियोजित तरीके से हत्या किए जाने की एसआइटी रिपोर्ट का हवाला देते हुए विपक्षी दलों ने आरोपित के पिता अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग करते हुए भारी हंगामा कर सदन को ठप कर दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एसआइटी की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए लोकसभा में लखीमपुर कांड पर कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

एसआइटी रिपोर्ट का हवाला देकर अजय मिश्रा पर कार्रवाई की मांग

स्पीकर ने इस नोटिस को खारिज कर दिया, मगर विपक्षी दलों के साथ आक्रामक तेवर अपनाते हुए राहुल गांधी ने साफ कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ि‍त परिवारों को न्याय मिले इसके लिए गृह राज्यमंत्री को न केवल इस्तीफा देना होगा बल्कि उन्हें जेल भी जाना होगा। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआइटी की रिपोर्ट से जुड़े समाचारपत्रों की प्रतियां लहराते हुए अजय मिश्रा के इस्तीफे और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।

हंगामे के कारण नहीं चला सदन

स्पीकर ने शोर-शराबे के बीच प्रश्नकाल शुरू किया तो विपक्षी कांग्रेस, द्रमुक, वामदलों के सांसद वेल में आकर गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। कुछ देर हंगामे में प्रश्नकाल चलाने के बाद स्पीकर ने सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दिया। इसके बाद शून्यकाल में भी यही स्थिति दोहराई गई। इस दौरान राहुल गांधी के कार्यस्थगन नोटिस को मंजूर न किए जाने की पीठासीन सभापति ने जैसे ही घोषणा की तो हंगामा और बढ़ गया। विपक्षी सदस्यों को वेल में बिना मास्क आने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कोरोना के खतरों को देखते हुए सवाल भी उठाया। कुछ ही मिनटों में सदन स्थगित हो गया और दो बजे जब तीसरी बार लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तब भी विपक्ष के तीखे तेवर के कारण सदन पूरे दिन के लिए ठप हो गया।

मंत्री को इस्तीफा देना और जेल भी जाना पड़ेगा: राहुल गांधी

संसद में लखीमपुर कांड को लेकर विपक्षी दलों के रुख को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाहर आकर भी जाहिर किया और कहा कि अजय मिश्रा को इस्तीफा देना होगा और जेल भी जाना पड़ेगा। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों से एक तरफ माफी मांगते हैं और दूसरी तरफ ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाए हुए हैं जिसने किसानों को मारा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम लखीमपुर खीरी कांड पर सदन में चर्चा चाहते हैं, मगर सरकार संसद में कोई बहस नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि जिस तरह दबाव बनाकर कृषि कानूनों को वापस करवाया गया है, उसी तरह इस मामले में भी सरकार को गृह राज्यमंत्री के खिलाफ निर्णय लेना होगा।

सरकार ने व‍िपक्ष की मांग को किया खारिज

लखीमपुर कांड के अदालत में विचाराधीन होने के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान को अतार्किक बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हमें बोलने की अनुमति नहीं दे रही और इसी वजह से सदन बाधित हो रहा है।लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राहुल ने ट्वीट कर कहा कि जो मंत्री खुद को कानून से ऊपर समझ रहा है, उसका इस्तीफा लेकर ही दम लेंगे। लखीमपुर के पीड़ि‍त परिवारों से किया वादा निभाएंगे। हालांकि सूत्रों का मानना है कि फिलहाल इस्तीफे की संभावना नहीं है। वैसे भी केंद्रीय मंत्री पर आरोप नहीं है, उनके बेटे पर है और उसकी जांच हो रही है।

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम