Budget Session 2022: आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Mar 14, 2022
Source: https://www.jagran.com

Budget Session 2022 संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आगाज आज सुबह 11 बजे से होगा। बजट सत्र में विपक्षी दल केंद्र सरकार के घेरने की तैयारी में हैं। विपक्ष बेरोजगारी कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और यूक्रेन युद्ध जैसे मुद्दे पर घेर सकता है।

नई दिल्ली, जेएनएन। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था जो 11 फरवरी तक चला था। दूसरा चरण 8 अप्रैल तक चलेगा।

केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्षी दल

विपक्षी दल तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्षी दल सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, पीएफ पर ब्याज दर में कटौती और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मुद्दों पर घेर सकता है। उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करेंगी। दोपहर बाद इस पर चर्चा भी संभव है।

कोविड के कारण दो चरणों में बजट सत्र चलाने का फैसला

गौरतलब है कि कोविड संक्रमण के कारण संसद सत्र को दो चरणों में चलाने का फैसला लिया गया था। पिछले कई सत्रों में कोविड के चलते कई बार कटौती करनी पड़ी थी। पहले चरण में कोविड प्रोटोकाल के चलते संसद के दोनों सदनों में सांसदों को अलग-अलग पालियों में बैठाया गया।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम