संसद में लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही एक घंटे स्थगित की गई

Feb 08, 2022
Source: https://www.jagran.com

संसद में सोमवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके सम्मान में संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर प्रधानमंत्री समेत विभिन्न सदस्यों ने उन्हें याद किया।

नई दिल्ली, प्रेट्र। संसद में सोमवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके सम्मान में संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर, प्रधानमंत्री समेत विभिन्न सदस्यों ने उन्हें याद किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके योगदान से देश की सांस्कृतिक विरासत और एकता को मजबूती मिली। उनकी आवाज ने देश को इतने लंबे समय तक मंत्रमुग्ध और प्रेरित किया और भावनाओं से भर दिया।

लोकसभा में पीएम ने कहा, देश की एकता को मजबूत करने में स्वर कोकिला का अहम योगदान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि स्वर कोकिला के निधन से स्वतंत्रता के 75वें साल में भारतीय संगीत उद्योग को अपूरणीय क्षति हुई है। 1997 में स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के मौके पर संसद के सेंट्रल हाल में लता मंगेशकर के कार्यक्रम को याद करते हुए बिरला ने कहा कि उनका गाया हुआ गीत 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' हमेशा हमारी यादों में बना रहेगा।

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि लता मंगेशकर के निधन से देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि लताजी की सबसे बड़ी विशेषता थी कि वह गीतों के साथ खुद को जोड़ लेती थीं और उससे उनके गाये गीत यादगार बन जाते थे। बता दें कि लता मंगेशकर नवंबर 1999 से नवंबर 2005 तक राज्यसभा की मनोनित सदस्य भी रही हैं।

भतीजे आदिनाथ ने अस्थियां एकत्र कीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने सोमवार को मुंबई में शिवाजी पार्क से उनकी अस्थियां एकत्र कीं, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ रविवार को अंतिम संस्कार किया गया था। अस्थियां कहां विसर्जित की जाएंगी, इस बारे में अभी तक परिवार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम