Delhi Air Pollution 2022: जनवरी महीने ने दिल्ली-एनसीआर में साफ हवा का भी तोड़ा रिकार्ड

Jan 31, 2022
Source: https://www.jagran.com

Delhi Air Pollution 2022 न केवल गंभीर एवं बहुत खराब श्रेणी के एयर इंडेक्स वाले दिन घट गए बल्कि पहली बार दो दिन संतोषजनक श्रेणी के भी मिले। माह का औसत एयर इंडेक्स भी सबसे कम दर्ज किया गया।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। 2022 की जनवरी में दिल्ली वासियों ने रिकार्डतोड़ सर्दी ही नहीं झेली, सात सालों की सबसे साफ हवा में भी सांस ली है। न केवल गंभीर एवं बहुत खराब श्रेणी के एयर इंडेक्स वाले दिन घट गए बल्कि पहली बार दो दिन संतोषजनक श्रेणी के भी मिले। माह का औसत एयर इंडेक्स भी सबसे कम दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी में सिर्फ एक ही दिन दिल्ली का एयर इंडेक्स 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा। 12 दिन 300 से 400 के बीच यानी बहुत खराब जबकि 12 ही दिन 200 से 300 के बीच यानी खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। तीन दिन ऐसे मिले जब एयर इंडेक्स 200 से नीचे यानी सामान्य श्रेणी में रहा। इसके अलावा दो दिन एयर इंडेक्स 100 से भी नीचे यानी संतोषजनक श्रेणी में चला गया। माह का एक दिन गचा है, लेकिन पूर्वानुमान के आधार पर वहखराब श्रेणी में रहने के आसार हैं।सीपीसीबी ने मई 2015 से एयर इंडेक्स मापना शुरू किया था, तब से अब तक इस साल जनवरी में सबसे कम प्रदूषण रहा है। 2016 से इस साल तक के आंकड़ों पर निगाह डालें तो वर्ष 2016, 2017, 2018, 2019 एवं 2021 की जनवरी कहीं ज्यादा प्रदूषित रही थी। 2020 की जनवरी में हवा इन सालों की अपेक्षा साफ रही थी, लेकिन इस साल सबसे साफ दर्ज की गई।

डा. दीपांकर साहा (सदस्य, विशेषज्ञ समिति, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय) का कहना है कि जनवरी में, पिछले सालों के बनिस्पत गंभीर और बहुत खराब वायु गुणवत्ता वाले दिनों में कमी आई है। यह 2016 के बाद से अन्य वर्षों की तुलना में रुक-रुक कर होने वाली बारिश, हवा की तेज गति और कोहरा कम होने के कारण संभव हुआ है। प्रदूषण कम करने के उपाय तथा मौसम की मेहरबानी का योगदान भी महत्वपूर्ण है।

रविवार को खराब श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवारविवार को दिल्ली- एनसीआर की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को दिल्ली का एयर इडेक्स 278 रहा। एनसीआर में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 278, गाजियाबाद का 264, ग्रेटर नोएडा का 219, गुरुग्राम का 232 और नोएडा का 234 रिकार्ड किया गया। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 122 और पीएम 10 का स्तर 212 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। सफर इंडिया का कहना है कि अभी दो तीन दिन एयर इंडेक्स में ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं।  

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम