New Zealand Earthquake: तुर्की और सीरिया के बाद अब न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके, 6.1 मापी गई तीव्रता

Feb 16, 2023

तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप के झटकों के बाद अब न्यूजीलैंड की धरती भूकंप के झटके कांप उठी। बुधवार को न्यूजीलैंड में आए भूंकप की तीव्रता 6.1 मापी गई। बता दें कि न्यूजीलैंड में एक सप्ताह से समुद्री तूफान साइ‍क्‍लोन गेब्रियल का खतरा मंडरा रहा था। जिस कारण यहां के कई शहरों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है।

पश्चिमी एशियाई देश तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद बुधवार को ऑस्‍ट्रेलियाई महाद्वीप के देश न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। भूकंप की जानकारी देने वाली एजेंसी ईएमएससी के मुताबिक, न्यूजीलैंड के लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है।

न्यूजीलैंड के कई क्षेत्रों में लगा आपातकाल

न्यूजीलैंड में एक सप्ताह से समुद्री तूफान साइ‍क्‍लोन गेब्रियल का खतरा मंडरा रहा था। साइ‍क्‍लोन तूफान के चलते न्यूजीलैंड के कई शहरों में भारी बारिश के साथ बाढ़ के हालात बन गए है। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही है, जिस कारण भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है। जिस कारण मकानों को क्षति पहुंची है। देश के कई क्षेत्रों में हालात इतने बुरे हो गए है कि सरकार को आपातकाल की घोषित करना पड़ा है। न्यूजीलैंड सरकार ने छह क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को न्यूजीलैंड सरकार ने एक बयान जारी कर देश के छह शहरों में आपातकाल घोषित किया। जिन छह शहरों में आपातकाल की घोषणा की गई, उनमें न्यूजीलैंड के नॉर्थलैंड, ऑकलैंड, ताइराविटी, बे ऑफ प्लेंटी, वाइकाटो और हॉक्स बे शामिल हैं। देश के आपातकालीन प्रबंधन मंत्री कीरन मैकअनल्टी ने तूफान के बारे में बताया कि यह एक अभूतपूर्व घटना है। उत्तरी द्वीप के अधिकांश हिस्सों में इसका बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। इस वक्त हमारा देश सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। यहां के लोग बाढ़, फिसलन, सड़कों और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान जूझ रहे है। 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम