पीएफ डकारने वाली 272 कंपनियों को नोटिस

Jun 03, 2019

पीएफ डकारने वाली 272 कंपनियों को नोटिस

-उद्योग विहार (जून 2019)- गुड़गांव।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सख्त आदेश के बाद भी कंपनियों द्वारा कर्मचारियों के पीएफ का पैसा घटक ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने शहर में चल रही ऐसी 272 कंपनियों को नोटिस थमाया है जो अप्रैल से जून 2018 तक कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा डकार गई है। विभाग ने इन कंपनियों को एक्ट 1952 के तहत नोटिस जारी किए हैं। इन पर कर्मचारियों के 19 करोड़ 48 लाख 97 हजार रुपए बकाया है। इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के सहायक आयुक्त व वसूली अधिकारी राजू ने बताया कि ईपीएफओ ने अप्रैल 2018 से जून तक इन निजी फर्मों को नोटिस जारी किए हैं जिसमें कहा गया कि जल्द से जल्दकर्मचारियों के पैसे विभाग में जमा करें अन्यथा कार्रवाई करते हुए कंपनी के मालिक पार्टनर और निदेशक की चल अचल संपत्ति जप्त कर के पैसे की भरपाई की जाएगी उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पुष्कर इंटरप्राइजेज जो कि आउट सोर्स एजेंसी है उक्त कंपनी पर वर्ष 2007 से 16 तक कर्मचारियों के पीएफ के करीब 2300000 डकार ने पर कंपनी के मालिक बलजीत सिंह को एक्ट के मुताबिक गिरफ्तार किया गया था अब दोबारा उस कंपनी को पीएफ जमा न करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस कंपनी को अब करीब 10 लाख का नोटिस दिया गया है वसूली अधिकारी बताते हैं कि गत अप्रैल से जून तक विभाग को करीब तीन करोड़ 62 लाख 52000 की रिकवरी हुई है इसके अलावा करीब दो करोड़ 16 लाख रुपए के केस अदालत में लंबित है।

यह भी पढ़े-

नान को ‘चूर-चूर’ करने से नहीं रोका जा सकता’, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/naan-can-not-be-stopped-by-shattering

यह है टॉप टेन डिफॉल्टर

अधिकारियों के मुताबिक टॉप 10 डिफाल्टर नाथूपुर फेस 3 स्थित मैसर्स डेनवर सिक्योरिटी सर्विस को 2 करोड़ 42 लाख रुपए, सेक्टर 43 ओल्ड जुडिशल कांपलेक्स स्थित मैसर्स एस ई बिजनेस वायर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 97 लाख 74 हजार, प्लॉट नंबर 70 सी एंड सी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को करीब 81 लाख, एमजी रोड रीजेंट अकड़ स्थित सेलिब्रिटी फिनेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 89 लाख, उद्योग विहार फेस 2 प्लॉट नंबर 345 स्थित टैक्स इंडिया लिमिटेड को 67 लाख 28 हजार, मैसर्स रूप फोर्स को 74 लाख रुपए, आईएमटी मानेसर सेक्टर 4 स्टेट मीठापुर एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को 54 लाख, डीएलएफ फेस वन स्थित हारमोनी अर्बन स्पेस प्राइवेट लिमिटेड को 46 लाख रुपए और बहरामपुर रोड स्थित बी एस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को करीब 34 लाख रुपए जमा करने के नोटिस जारी किए हैं।

यह भी पढ़े-

नौकरी छोडने के लिए अमेजन कर्मचारियों कर रही है मदद, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/amazon-employees-are-leaving-the-job-to-help