PM Modi अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को बनाएंगे चीता स्टेट

Sep 17, 2022

HappyBirthdayPMModi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने जन्म दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां दक्षिण अफ्रीकी देश नामीबिया से भारत लाए गए आठ चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बताते चले, 70 साल का भारत का इंतार खत्म हो चुका है। नामीबिया से स्पेशल फ्लाइट 8 चीतों को लेकर भारत पहुंच गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ग्वालियर पहुंच गए हैं। यहां से वे भी कूनो के लिए रवाना होंगे। बता दे, तीन बॉक्स में इन चीतो को लाया गया है। जिसके बाद मोदी कूनो में क्वारंटीन बाड़े में तीन बॉक्स खोलकर चीतों को छोड़ देंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे कराहल में आयोजित महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां मोदी 'प्रधानमंत्री कौशल विकास' योजना के तहत चार कौशल केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगे, जो विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए काम करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात दोपहर लगभग 2:30 बजे ग्वालियर आएंगे और 2:35 बजे दिल्ली के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मप्र के लिए इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं। देश में चीते विलुप्त हो गए थे और इन्हें फिर से बसाना एक ऐतिहासिक कदम है। यह इस सदी की सबसे बड़ी वन्यजीव घटना है। इससे मध्यप्रदेश में पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलेगा।

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम