Private Sector Employees: मिलेगी 20 लाख रुपये तक की टैक्स फ्री गैच्युटी
सरकार ने गुरुवार को नोटिफाई कर दिया है कि निजी क्षेत्र में टैक्स फ्री ग्रैच्युटी की सीमा को दोगुना कर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी एक्ट में हुए संशोधन सम्मिलित हैं जो सरकार को यह अधिकार देते हैं कि वे कार्यकारी आदेश के जरिए इसकी सीमा को बढ़ा दें।
यह सरकार को महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश की अवधि तय करने की अनुमति भी देता है। मौजूदा समय में यह अवधि सिर्फ 12 सप्ताह है। इस बिल की मदद से सरकार अब मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) की अवधि को बढ़ाकर 26 हफ्ते कर सकती है। इसके मुताबिक केंद्रीय सरकार ने महिला कर्मचारियों के लिए मैटरनिटी लीव्स 26 हफ्तों के लिए तय कर दी गई है।
यह भी पढ़े-
कंपनियों से ठगी करने वाला फर्जी एडीएफ पकड़ा.जानने के लिए लिंक पे क्लिक करेhttp://uvindianews.com/news/fake-adf-caught-for-cheating-companies
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद से सरकारी कर्मचारियों के लिए टैक्स फ्री ग्रैच्युटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके बाद से अब संगठित क्षेत्र के कर्मचारी जिनके पास पांच या पांच से ज्यादा वर्षों का अनुभव है वे 10 लाख रुपये की टैक्स फ्री ग्रेच्युटी के लिए योग्य हो गये हैं।