Farmers Protest Indian Railways: किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण आज कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने की खास तैयारी

Feb 18, 2021
Source: aajtak.in

 किसान आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन करेंगे. रेलवे ने इसके मद्देनजर खास तैयारियां की हैं.  दरअसल, नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज संयुक्त किसान मोर्चा दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक देशव्यापी रेल रोको आंदोलन करेगा. इस दौरान देशभर में हजारों किसान रेल की पटरियों पर बैठेंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत इसे रेल रोको नहीं बल्कि रेल खोलो आंदोलन बता रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम तो रेल चलाएंगे. पिछले 8 महीने से रेल रोक रखी है, देश की जनता दुखी है. 

जो एकाध ट्रेन आती है उस पर हम माला डाल देंगे और लोगों से पूछ लेंगे कि क्या परेशानी है. सरकार ने सबकुछ पटरी से उतार रखा है. फरवरी-मार्च से लेकर अब तक सबकुछ पटरी से उतर चुका है, इसीलिए रेल चलनी चाहिए.' इंडियन रेलवे ने इस आंदोलने को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कुछ के रूट में परिवर्तन किया है. 

आज ट्रेन से यात्रा के लिए निकलने वाले यात्रियों को अपने ट्रेन की स्थिति को देखकर निकलना होगा. 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम