एसबीआइ का लोन सस्ता, न्यूनतम बैलेंस का झंझट खत्म

Mar 12, 2020

एसबीआइ का लोन सस्ता, न्यूनतम बैलेंस का झंझट खत्म

देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने बुधवार को अपने ग्राहकों को होली का तोहफा दिया। होम व ऑटो जैसे लोन को सस्ता करने के साथ बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया। अब एसबीआइ के ग्राहकों को एसएमएस सेवा के लिए भी कोई शुल्क नहीं देना होगा। बैंक ने बचत खाते पर ब्याज दर एकसमान तीन प्रतिशत तय कर दी है। एसबीआइ ने बुधवार को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 10-15 आधार अंक तक की कटौती की घोषणा की। इस घोषणा से एमसीएलआर 7.85 फीसद से घटकर 7.75 फीसद हो गई। नई घोषणा 10 मार्च से प्रभावी होगी। इससे ग्राहकों को होम लोन व ऑटो लोन पर पहले के मुकाबले कम ब्याज देना होगा जिससे ईएमआइ में राहत मिलेगी। एसबीआइ के मुताबिक इस कटौती से 30 साल की अवधि वाले होम लोन लेने वाले ग्राहक को प्रति एक लाख रुपये पर पहले के मुकाबले सात रुपये कम ईएमआइ देना होगा। सात साल के ऑटो लोन पर ग्राहकों को प्रति एक लाख पर 5 रुपये का फायदा होगा। एसबीआइ ने टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में भी कटौती का एलान किया। एक साल या उससे अधिक समय वाले टर्म डिपॉजिट की मौजूदा ब्याज दर में 10 आधार अंक की कटौती की गई। 45 दिन वाले टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कटौती की गई। एसबीआइ ने अपने 44.51 करोड़ बचत खाताधारकों को अपने खाते में निश्ििचत मासिक राशि रखने की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया। अब एसबीआइ के बचत खातधारकों के लिए अपने खाते में न्यूनतम राशि रखने की बाध्यता नहीं होगी। अभी ऐसा नहीं करने पर खाताधारकों को पेनाल्टी देना होता है। यह पेनाल्टी 5-15 रुपये तक की होती है जिसमें अलग से टैक्स भी जोड़ा जाता है। एसएमएस सेवा के बदले तिमाही रूप में लगने वाले शुल्क को एसबीआइ ने समाप्त कर दिया है। एसबीआइ के नियम के मुताबिक अभी मेट्रो शहर के बचत खाताधारकों को अपने खाते में मासिक रूप से औसतन 3,000 रुपये रखना अनिवार्य है। वहीं अर्ध शहरी क्षेत्रों के खाताधारकों को मासिक रूप से औसतन 2,000 रुपये तो ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों को अपने खाते में मासिक रूप से औसतन 1,000 रुपये रखना अनिवार्य है। हालांकि जन धन खाताधारकों को पहले से ही किसी प्रकार का बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं है।

1. बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया होली का तोहफा

2. एसएमएस सेवा के लिए भी कोई शुल्क नहीं

यह भी पढ़े-

पीएफ घोटाला सीबीआई ने ईओडब्ल्यू से ली केस डायरी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/pf-scam-cbi-took-case-diary-from-eow

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम