SBI में बदल गए हैं न्यूनतम बैलेंस के नियम, जानते हैं आप?

Jun 30, 2021
Source: https://economictimes.indiatimes.com/

स्टेट बैंक के नए नियमों में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि बैंक ने इंटरनेट तथा मोबाइल बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर मासिक सीमा को पूरी तरह खत्म कर दिया है. एसबीआई के ग्राहक अब इस तरह के असीमित ट्रांजेक्शन का फायदा उठा सकते हैं.

अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं और अपने अपने सेंविंग अकाउंट में 25,000 रुपये का बैलेंस मेंटेन करते हैं तो अब तक आप महीने में अधिकतम 40 ट्रांजेक्शन ही कर सकते हैं.

अब हम आपको बताते हैं कि स्टेट बैंक में अगले महीने से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं?

औसत मासिक बैलेंस
एसबीआई ने अपनी शाखा को तीन कैटेगरी में बांटा है. इनमें मेट्रो-अर्बन, सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाके शामिल हैं.

एसबीआई ने शहरों में मौजूद शाखा के ग्राहकों के लिए औसत मासिक बैलेंस (एएमबी) 5,000 रुपये से घटाकर 3,000 रुपये कर दिया है, बैंक के संशोधित नियमों के अनुसार, अगर कोई ग्राहक अपने खाते में 3,000 रुपये का बैलेंस मेंटेन नहीं करता और अगर यह 50% से कम (1,500 रुपये) हो जाता है तो उसे शुल्क के रूप में 10 रुपये और जीएसटी देना पड़ेगा.

अगर आपके खाते में बैलेंस 75% से कम हो जाता है तो आपको शुल्क के रूप में 15 रुपये और जीएसटी देना पडे़गा.

इसी तरह सेमी अर्बन शाखा में एसबीआई के खाताधारक को न्यूनतम 2,000 रुपये रखना जरूरी है, जबकि ग्रामीण इलाके की शाखा के ग्राहकों के खातों में 1,000 रुपये एएमबी के रूप में रहना जरूरी है.

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम