छोटी बचत पर बड़ी चपत, PPF पर 46 साल में सबसे कम ब्याज दर

Apr 01, 2021
Source: https://hindi.thequint.com/

फिक्स्ड इनकम निवेशकों के लिए 2020 का साल अच्छा नहीं रहा. लेकिन अब लग रहा है कि 2021 में भी अच्छे दिन आते नहीं दिख रहे हैं और बल्कि पहले से बदतर दिन आ रहे हैं. 31 मार्च को सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में भारी कटौती की है. लगातार 3 तिमाहियों तक ब्याज दरों को स्थिर रखने के बाद अब वित्त मंत्रालय ने नए फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में करीब 0.5-1% तक की कटौती की है. अब PPF पर ब्याज दर गिरकर 7% के नीचे आ जाएगी. PPF पर मिलने वाली ब्याज दरें 46 साल के निचले स्तरों पर हैं.

किस स्कीम पर ब्याज में कितनी कटौती?

1 अप्रैल 2021 से ही पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर इस तरह ब्याज मिलेगा-

  • पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)- ब्याज 7.1% से घटकर 6.4%

  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)- ब्याज 6.8% से घटकर 5.9%

  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)- ब्याज 7.6% से घटकर 6.9%

पोस्ट ऑफिस से जुड़ी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 0.40-1.1% तक घटाईं गई हैं.

एक साल में करीब 2.5% तक कटौती कर चुकी है सरकार

पिछले एक साल में ये दूसरी बार है जब सरकार ने स्मॉल सेविंग पर ब्याज में कटौती की है. 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में सरकार ने ब्याज दरों में 70-140 बेसिस पॉइंट तक कटौती की थी. (1%=100 बेसिस पॉइंट). अगर मौजूदा कटौती को मिलाकर देखें को स्मॉल सेविंग पर करीब 110-250 बेसिस पॉइंट की कटौती हो चुकी है.

सरकार ने ब्याज दरों में कटौती इसलिए की है क्यों कि 10 साल वाली गवर्मेंट सिक्योरिटी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पोस्ट ऑफिस स्कीम की ब्याज दर में जो कटौती की गई है उसके बाद अनुमान है कि बैंक के फिक्स डिपॉजिट के ब्याज में भी कटौती की जाएगी.

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम