नहीं थम रही PAYTM शेयरों की गिरावट, निवेशकों के छूटे पसीने

Nov 24, 2022

जबसे पेटीएम का आईपीओ लिस्ट हुआ है तबसे इसके शेयर निवेशकों को रुला रहे है। कोरोना काल में पेटीएम का आईपीओ लिस्ट हुआ था जिसके बाद निवेशकों ने फायदे के लिए लगातार इसमे निवेश किया लेकिन लिस्टिंग के बाद से इसका शेयर 70 फीसदी तक गिर चुका है जिससे निवेश कंगाली की कगार पर आ गए है।

बुधवार को भी पेटीएम के शेयर में 5.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद यह 450 के आंकड़ें पर बंद हुआ। बता दे, इस गिरावट के बाद लगभग एक घंटे के अंदर ही निवेशकों के काफी पैसे डूब गए। पिछले काफी समय से पेटीएम के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है। यह गिरावट एक साल से जारी है और निवेशक कंगाल होते आ रहे है।

बीते दिन मंगलवार को भी इसके शेयर 8 फीसदी तक फिसल गए थे। लगातार हो रही गिरावट से अब निवेशकों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। फिलहाल पेटीएम का शेयर पिछले 52 हफ्तों के निचले स्तर पर है। जिसके बाद कंपनी के मूल्य बाजार पर इसका असर देखने को मिल रहा है।

कंपनी का मूल्य बाजार अब 36 हजार करोड रुपये से नीचे आ गया है। जिससे कंपनी की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। बाजार में तेजी आने के बाद भी पेटीएम के शेयर गिरावट में ही रहे। वहीं बात अगर पिछले एक महीने की करे तो पेटीएम का शेयर एक महीने के अंदर 28 फीसदी तक टूट गया है।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम