PM Narendra Modi in Varanasi LIVE: वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट से पहुंचे बीएचयू

Jul 15, 2021
Source: https://www.jagran.com/

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को रुद्राक्ष कन्वेंंशन सेंटर समेत 1475 करोड़ की सौगात देने सुबह पहुंच गए। सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर वायुसेना का विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उनका स्‍वागत करने के लिए शासन प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। पीएम को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान एप्रन पर पहुंचा तो विमान से उतरने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनकी अगवानी की। आगवानी के बाद सभी से मुलाकात करने के बाद पीएम चॉपर हेलीकॉप्टर से बीएचयू की ओर सुबह 10.50 बजे रवाना हो गए और उनका हेलिकाप्‍टर बीएचयू के आइआइटी टेक्‍नो ग्राउंड पर सुबह 11.02 बजे पहुंच गया।

बीएचयू आगमन की जानकारी होते ही भारत माता की जय और हर हर महादेव के उद्घोष से आयोजन स्‍थल गूंज उठा। पीएम का हेलिकाप्‍टर सुबह 11.02 बजे पहुंचा तो लोगों का उत्‍साह चरम पर पहुंच गया। 

इससे पूर्व सुबह दस बजे पीएम के आगमन के पूर्व लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, कृपा शंकर सिंह पीएम की आगवानी के लिए पहुंच गए। वहीं सुरक्षा कारणों से आइजी एसके भगत, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश भी पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट के पोर्टिको को खाली करा दिया गया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लगभग पांच घंटे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। दोपहर में बीएचयू आइआइटी के टेक्नो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम बीएचयू में नवनिर्मित एमसीएच विंग में चिकित्सकों और कोरोना वारियर के साथ कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों पर भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री जापान के सहयोग से 186 करोड़ की लागत से निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद़्घाटन करेंगे। यहीं से जापानी प्रतिनिधि मंडल की मौजूदगी में काशी के प्रबुद्धजनों से भी संवाद करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री का दौरे का समय : प्रधानमंत्री सुबह 10.25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और यहां से 10.50 बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। हेलीपैड से सुबह 11.00 बीएचयू आइआइटी टेक्नो ग्राउंड पर जाएंगे। ग्राउंड से 12.10 एमसीएच विंग रवाना होंगे। यहां से दोपहर 1.30 बजे संपूर्णानंद संविवि जाएंगे। 1.40 बजे रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे और रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजन के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

जापान की ओर से मौजूद प्रतिनिधि : रुद्राक्ष में आयोजन के दौरान जापानी दूतावास के मेहमान सुजुकी सातोषी राजदूत जापान, चीकागे सुजुकी (पत्नी), कियोस काजुहीरो (काउंसर), ओदा आकारी (सचिव) मौजूद रहेंगे। वहीं जायका के आमंत्रित प्रतिनिधि मात्सूमोतो कात्सुओ (मुख्य प्रतिनिधि), आकामिन केंगो (वरिष्ठ प्रतिनिधि), एमपी सिंह (मुख्य विकास परियोजना अधिकारी) भी रहेंगे। जबकि पीएमसी के सदस्य आबे रेइको (अध्यक्ष), डा. जॉयदीप दास (अभियंता), मोहित सिंह (वरिष्ठ अभियंता) के अलावा कार्यदायी कंपनी की ओर से ओता मासाताका (जनरल मैनेजर), अरुण कुमार मिश्रा (मैनेजर), गणेश गोयल (सीनियर मैनेजर) आदि मौजूद रहे।

शिलान्यास की सूची में शामिल मुख्य परियोजनाएं

-केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (सिपेट) का स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट सेंटर (सीएसटीसी) महगांव में - 48.14 करोड़

-आइटीआइ महगांव - 14.16 करोड़

-राजघाट प्राथमिक विद्यालय आदमपुर जोन - 2.77 करोड़

-सिस वरुणा में वाटर सप्लाई परियोजना - 108.53 करोड़

-ट्रांस वरुणा में वाटर सप्लाई परियोजना - 19.49 करोड़

-वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भेलूपुर सोलर पावर - 17.24 करोड़

-सिस वरुणा में पेयजल संचालन पर कार्य - 7.41 करोड़

-कोनिया घाट क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने से जुड़ी परियोजना - 15.03 करोड़

-नगर के घाट पर पंपिंग स्टेशन, सीवेज पंपिंग आदि - 9.64 करोड़

-कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट-5.89 करोड़

-मुकीमगंज व मछोदरी क्षेत्र में सीवर लाइन परियोजना - 2.83 करोड़

-लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अरबन प्लेस मेकिंग - 8.50 करोड़

-करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में मैंगो एवं वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण - 15.78 करोड़

-पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन सेक्टर इकाई का कार्यालय भवन - 26.70 करोड़

-रायफल एवं पिस्टल शूटिंग रेंज का निर्माण - 5.04 करोड़

-47 ग्रामीण संपर्क मार्ग कुल लंबाई 152 किलोमीटर का निर्माण, चौड़ीकरण - 111.26 करोड़

-जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर नल योजना- 428.54 करोड़।

इन प्रमुख योजनाओं का होगा लोकार्पण

- रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर-186 करोड़

- मल्टीलेबल पार्किंग-19.55 करोड़

- पुरानी सीवर लाइन का सीआइपीपी लाइनिंग जीर्णोद्धार-21.09 करोड़

- सीवर जीर्णोद्धार कार्य-8.12 करोड़

- चार पार्कों का सौंदर्यीकरण-4.45 करोड़

- बीएचयू में 100 बेड एमसीएच विंग-45.50 करोड़

- दीनदयाल अस्पताल पांडेयपुर में 50 बेड महिला अस्‍पताल-17.39 करोड़

- बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑप्‍थैल्मोलॉजी-29.63 करोड़

- श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर आवास-11.97 करोड़

- 14 अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन-11 करोड़

- बीएचयू में 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट-46.71 करोड़

- मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर-14.21 करोड़

- चार स्कूल एवं कालेज में तीन महिला छात्रवास, क्लास व लैब-5.79 करोड़

- गंगा नदी में पर्यटन विकास के लिए दो रो पैक्‍स का संचालन-22 करोड़

- राजघाट से अस्सी तक जलयान का संचालन-10.72 करोड़

- 84 घाटों पर सूचना पट्ट का स्थापन कार्य-5.08 करोड़

- रामेश्वर में विश्राम स्थल-8 करोड़

- पंचकोस परिक्रमा मार्ग 33.91 किमी. व चौड़ीकरण-62.04 करोड़

- वाराणसी-गाजीपुर मार्ग थ्री लेन उपरिगामी सेतु-50.17 करोड़

- श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन अंतर्गत दो पेयजल परियोजना-7.72 करोड़

- विश्व बैंक सहायतित नीर निर्मल परियोजना-दो अंतर्गत 11 पेयजल परियोजना-61 करोड़।

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम