देशभर के कोरोना संक्रमण मामलों का पूर्वानुमान बताएगी वेबसाइट

Apr 25, 2020

देशभर के कोरोना संक्रमण मामलों का पूर्वानुमान बताएगी वेबसाइट

भारत में कोरोना संक्रमण और प्रसारण का पूर्वानुमान और आकलन करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली के प्रोफेसरों ने एक वेबसाइट तैयार की है। वेबसाइट में देश के सभी 730 जिलों के बारे में पूर्वानुमान बताया जाएगा। इसमें तीन लेवल के तहत जानकारी मिलेगी लेवल जीरो, लेवल वन और लेवल 2। लेवल जीरो के तहत अगर बिल्कुल भी लॉकडाउन नहीं हुआ तो कहां तक मामले जा सकते हैं, लेवल वन के तहत लॉकडाउन में सामान्य छूट या राहत अगर मिलती है तो कितने मामले रहेंगे और संपूर्ण लॉकडाउन बिना किसी राहत के लागू किया जाता है तो कितने मामले आ सकते हैं।

आइआइटी दिल्ली के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. एनएम अनूप कृष्णन और आइआइटी दिल्ली के केमिकल इंजीनियरिंग के प्रो. हरिप्रसाद कोडामना ने प्रकृति वेबसाइट (डैशबोर्ड) तैयार की है। इनके अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण मामलों का राज्यों, जिले स्तर पर पूर्वानुमान जानने के बाद संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए रणनीतिक फैसले लिए जा सकते हैं। प्रो. एनएम अनुप कृष्णन ने बताया है कि केरल और गोवा राज्य से सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं और यह काफी अच्छा है। दो हफ्ते पहले तक केरल में कोरोना के 400 नए मामले आए थे और गोवा में भी कुछ मामले आए थे। लेकिन अब इन दोनों राज्यों में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे जा रहा है। यह डैशबोर्ड इस तरह से काम करता है कि अगर किसी जिले में एक संक्रमित व्यक्ति का मामला आता है तो वह आगे दो या उससे ज्यादा लोगों में संक्रमण पहुंचा सकता है। देश के 100 सबसे ज्यादा संक्रमण के जिलों के मौजूदा मामलों और 730 जिलों का अध्ययन करते हुए 5 अप्रैल से 13 मई तक प्रकृति वेबसाइट ने पूर्वानुमान बताया है।

उन्होंने बताया कि लेवल जीरो में दस लाख के करीब मामले, लेवल 1 में 3 लाख 90 हजार और लेवल 2 में 62 हजार मामले 13 मई तक वेबसाइट में पूर्वानुमान बताया गया है। वेबसाइट पर 13 मई तक के पूर्वानुमान दिए गए हैं |

यह भी पढ़े-

आरोग्य सेतु एप से ही होगी दिल्ली में एंट्री http://uvindianews.com/news/entry-will-be-done-in-delhi-only-from-the-arogya-setu-app

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम