Apple iPhone 14 स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर ऑफर, जानिए फोन की खासियत
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपको लिए है। Apple के iPhone 14 फोन भर बंपर ऑफर मिल रहा है। इस फोन को आप इसके प्राइस से 16 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। इस फोन में कमाल के फीचर्स हैं जिसे देखर आपका दिल खुशी से झूम उठेगा। iPhone 14 स्मार्टफोन को आप Imagine से ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की कीमत 79,900 रुपये है जिसे आप 10 परसेंट डिस्काउंट के बाद 71,705 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा फोन में आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है।
आपको बता दें कि अगर आप इस फोन की पेमेंट Credit और Debite Card से करते हैं तो आपको फोन में 4 हजार रुपये की एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। ये प्राइस iPhone 14 के 128जीबी स्टोरेज वाले फोन का है। वहीं 256 जीबी वाले iPhone 14 स्मार्टफोन को आप 81,205 रुपये में खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि आपके iPhone 14 की कंडीशन सही है तो आप Imagine को रिटर्नस कर सकते हैं। इस फोन को खरीदने का ये सबसे शानदार मौका है। जो यूजर्स इस फोन को खरीदने का इंतजार कर रहे थे वो अब इसे खरीद सकते हैं।
iPhone 14 के फीचर्स
iPhone 14के 256GB वैरिएंट की कीमत 76,999रुपये और 512GB मॉडल 96,999रुपये पर है। बात करें खासियत की तो 6.1इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन A15बायोनिक चिपसेट पर कार्य करता है। इसके अलावा 12MP के साथ डुअल रियर कैमरा और 12MP का सेल्फी शूटर भी है। फोन 5G को सपोर्ट करता है। iPhone 14 में 3279mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। जो 30 मिनट में 50 परसेंट फोन को चार्ज कर सकती है। इस फोन में दो मॉडल है जिसमें एक में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज है।