Oppo Reno9 vs Reno8 में से जान लें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स फोन निर्माता कंपनी Oppo ने Oppo Reno9सीरीज लॉन्च करने के साथ ही अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने Oppo Reno 9, Reno 9 Pro और Reno 9 Pro+ स्मार्टफोन को शामिल किया है। जबकि इससे पहले Oppo Reno8को लॉन्च किया था। तो अगर आप ओप्पो का फोन खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको Oppo Reno9 5Gऔर Oppo Reno8 5Gके बारे में बताते हैं ताकि आप जान लें कि किस फोन में क्या खास है...
सबसे पहले दोनों फोन की डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात की जाए तो Oppo Reno8 5G में 6.4इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है।वहीं Oppo Reno9 5Gमें 6.7इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2412पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
प्रोसेसर-ऑपरेटिंग सिस्टम
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Oppo Reno8 5G में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1300प्रोसेसर है जबकि Oppo Reno8 5G एंड्रॉयड 12पर बेस्ड ColorOS 12.1पर काम करता है।वहीं Oppo Reno9 5G में ऑक्टा कोर Qualcomm SM7325 Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर है और Oppo Reno9 5G एंड्रॉयड 13पर बेस्ड ColorOS 13पर चलता है।
कैमरा
कैमरा सेटअप देखें तो Oppo Reno8 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP, 8MP और 2MP का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।जबकि Oppo Reno9 5G के रियर में डुअल कैमरा मिलता है जिसमें 64MP और 2 MP का कैमरा है। स्मार्टफोन के फ्रंट में भी 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैटरी
बैटरी बैकअप जो कि बेहद जरूरी है तो Oppo Reno8 5G में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है जबकि Oppo Reno9 5G में भी 4500mAh की बैटरी दी गई है लेकिन ये 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
दोनों फोन की कीमत करीब समान ही है,
- Oppo Reno8 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999रुपये है।
- Oppo Reno9 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,500रुपये है।