Oppo जल्दी लॉन्च करेगा अपनी Reno 10 स्मार्टफोन सीरीज, फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान

Feb 20, 2023

Oppo Reno 10 Series : स्मारटफोन निर्माता कंपनी ओप्पो बहुत जल्दी मार्केट में अपने तीन स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। ओप्पो के फोन अपनी कैमरे की क्वाविटी के लिए जाने जाते है। इस कंपनी के फोन का कैमरा बहुत अच्छा होता है। अब कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Reno 10 को लॉन्च करने वाली है। इसमें तीन मॉडल- Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+5G शामिल हैं।

आपको बता दें कि कंपीन इस सीरीज को सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। फिर कुछ दिनों बाद इस सीरीज को भारत में ल़ॉन्च किया जाएगा। Oppo Reno 10 सीरीज के लॉन्च होने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

Oppo Reno 10 स्पेसिफिकेशन

लीक हुई जानकारी के अनुसार सीरीज के बेस मॉडल में Oppo Reno 10 हो सकता है। इस फोन में 6.7 इंच की हो सकती है, जिसमें FULL HD+OLED डिस्प्ले होने का अनुमान है। फोन में 32 एमपी का फ्रंट सेल्फी कैमरा होगा। जिसमें रियर 2x पोर्ट्रेट लेंस हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार Reno 10 Pro+ 5G फोन में 1220x712 पिक्सल रेजॉलूशन दिया गया है। इसमें 1.5k का डिस्प्ले होने की संभावना है।

ओप्पो के इस फोन में 50 एमपी का Sony IMX890 सेंसर वाला चिपसेट हो सकता है। आपको बता दें कि Reno 10 सीरीज के टॉप-एंड वेरिएंट में 4600mAh की बैटरी हो सकती है। जो 80वॉट या 100वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। अनुमान है कि इस फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा होगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होने की संभावना है।

Oppo Reno 10 सीरीज की कीमत

लीक जानकारी के मुताबिक ओप्पो रेनो 10 सीरीज का प्राइस इंडिया में 35 हजार से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है। जब से इस सीरीज के फीचर्स सामने आई हैं मार्केट में इस ओप्पो के इन स्मार्टफोन की चर्चा होने लगी है। यूजर्स को इस सीरीज का भारत में लॉन्च होने का इंतजार है।