बैन के बावजूद पाकिस्तान में चोरी-छ‍िपे देखी जा रही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’

Feb 02, 2023

पाकिस्तान में बीते 4 साल से भारतीय फिल्मों की रिलीज बैन है, लेकिन शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म पठान वहां देखी और दिखाई जा रही है। जी हां, बता दें कि शाहरुख की पठान का क्रेज पाकिस्तान तक पहुंच चुका है, ऐसे में वहां बैन के बावजूद लोग इस फिल्म को चोरी छिपे देख रहे हैं। दरअसल, मीडिया में आ रही खबरों की माने तो बीते दिनों पाकिस्तान के शहर कराची में गैर-कानूनी रूप से पठान की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां प्रोजेक्टर पर्दे पर फिल्म को दिखाया गया और इसके लिए बकायदे टिकट के रूप में दर्शकों से 900 रुपये भी वसूले गए।

गौरतलब है शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का जलवा इन दिनों फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। देश में ही नहीं ये फिल्म पूरी दुनिया में डंका बजा रही है। वहीं पाकिस्तान की जनता भी इस फिल्म के जादू से नहीं बच सकी और चूंकि उनके मुल्क में किसी भी भारतीय फिल्म की रिलीज ऑफिशियली बैन है। ऐसे में पाक की आवाम ने फिल्म पठान को देखने का अलग ही रास्ता चुना। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीते दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में फिल्म पठान की स्क्रीनिंग से संबंधित एक पोस्ट शेयर किया गया। जिसमें बकायदे फिल्म की स्टार कास्ट की जानकारी देते हुए इसकी स्क्रीनिंग की बात कही गई। वहीं इस पोस्ट में लोगों को फिल्म का टिकट प्राइस 900 रूपए बताया गया।

इतना ही नहीं फिल्म पठान की स्क्रीनिंग वाले इस पोस्ट पर लोगों ने काफी सवाल जवाब भी किए। कुछ लोगों ने जहां पिक्चर क्वालिटी और वेन्यू को लेकर सवाल किया तो वहीं कुछ ने पाकिस्तान में फिल्म की स्क्रीनिंग पर सवाल उठाए। जाहिर है कि बैन के बावजूद पाकिस्तान में किसी भारतीय फिल्म की रिलीज अपने आप में बड़ी बात है। हालांकि अभी तक इस पर पाकिस्तान सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम