3 साल की बेटे की मां अपूर्वा क्या बन पाएगी मिसेस यूनिवर्स?

Feb 01, 2023

अपूर्वा राय महज़ 26 साल की है।जो बेंगलुरु के रहने वाली हैं। इनके पति का नाम पवन शेट्टी है, इनका तीन साल का एक बेटा भी है। अब ये हसीना विश्व में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवाने के लिए निकल गई हैं। जल्द ही मिसेज यूनिवर्स 2023 के मंच पर अपना जलवा बिखेरते हुए दिखेंगी.

 

पहले भी मिसेस साउथ पैसिफिक एशिया यूनिवर्स बन चुकी है

 

अपूर्वा राय ,आपने इनका नाम शायद ही पहले कभी सुना होगा, लेकिन अब यह घर-घर में प्रसिद्ध हो गई है। बता दें कि अपूर्वा राय मीस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने के लिए बुल्गैरिया गई है। इससे पहले भी 2022 में अपूर्वा मिसेस साउथ पैसिफिक एशिया यूनिवर्स बन चुकी है। 2 दिन पहले उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जिसमें उन्होंने बताया की वह मिसेस युनिवर्स को रिप्रिजेंट करने जा रहीं है। यह अपूर्वा के लिए बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है।

कम उम्र में हो गई थी अपूर्वा की शादी

अपूर्वा राय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की काफी छोटी उम्र में उनकी शादी हो गई थी। फिलहाल उनका 3 साल का एक बेटा भी हैं। उन्होंने आगे बताया की शादी होने के बाद भी अपने सपने को नहीं छोड़ी और मेहनत करती रहीं, आपको बता दें कि अपूर्वा एक बिजनेसवुमन के साथ-साथ उनका कॉस्मैटोलॉजिस्ट क्लीनिक भी है। जिसमें स्कीन से संबंधित ईलाज किया जाता है। इनके पति का नाम पवन शेट्टी है। जो अपूर्वा का हमेशा साथ देते हैं।

देश के लिए कुछ करना चाहती हैं अपूर्वा

अपूर्वा शुरु से ही देश के लिए कुछ करना चाहती थी जो उन्होंने शादी के बाद करके भी दिखाया। हालांकि मॉडलिंग वह शादी के पहले से कर रही हैं। शादी से पहले भी 2016 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में पार्टीसिपेट किया था लेकिन वह उसमें असफल रहीं। 3 साल की बच्चे की मां होने के बावजूद काफी फिट हैं वह रियल लाईफ में भी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है। अपूर्वा उन लड़कियो के लिए प्रेरणा हैं जो शादी होने के वजह से अपने सपनो पर ब्रेक लगा देते है।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम