Israeli Army in Gaza: गाजा में घुसी नेतन्याहू की सेना हमास पर कहर बनकर टूटी, 3100 की मौत, अगले 48 घंटे भारी...
Israel-Hamas War: इजरायल ने हमास के खात्मे के लिए गाजा पर हवाई हमले के बाद अब जमीनी अभियान शुरू कर दिया है. इजरायल ने गाजा वासियों से 24 घंटे के भीतर उत्तरी गाजा खाली करने का अल्टीमेटम दिया है.
Israel-Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खात्मे की की कसम खाई है. इजरायल ने हमास को सबक सिखाने के लिए गाजा पट्टी पर हवाई हमले के बाद अब जमीनी ऑपरेशन शुरू कर दिया है. नेतन्याहू की सेना गाजा के अंदर घुस चुकी हैं और हमास के आतंकियों का खात्मा कर रही है. वही, इजरायल ने गाजा वासियों को 24 घंटे के भीतर उत्तरी गाजा खाली करने का अल्टीमेटम दिया है और दक्षिणी गाजा जाने के लिए कहा है. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमास के आतंकियों को चुन चुनकर खत्म किया जाएगा.
इजरायल और हमास के बीच एक सप्ताह से जारी जंग और तेज हो गई है. इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुस चुकी है. ऐसे में आने वाले 48 घंटे गाजा वासियों पर भारी पड़ने वाले हैं. क्योंकि इजरायल ने गाजा वासियों से 24 घंटे के भीतर उत्तरी गाजा को खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. 10 दस उत्तरी गाजा के लोगों को दक्षिणी गाजा जाने के लिए कहा गया है. लेकिन हमास ने गाजा वासियों से अपने ही घरों में रहने और खून के आखिरी कतरे तक लड़ने का आह्वान किया. इस जंग में अब तक दोनों पक्षों के 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं.
इसके बाद गाजा में अफरा तफरी और चीख पुकार का माहौल है. गाजा के लोग दक्षिणी गाजा की ओर जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में फिलिस्तीनी परिवारों को कारों ट्रकों और गाड़ियों पर अपना सामान ले जाते हुए देखा गया है. इसके बाद फिलिस्तीनी दक्षिणी गाजा में पलायल कर रहे हैं. गाजा में फलस्तीनी रेड क्रीसेंट की प्रवक्ता नेबल फरसाख ने कहा, 'खाना, बिजली और ईंधन के बारे में तो भूल ही जाओ... एकमात्र चिंता ये है कि क्या आप जीवित रहेंगे.'
पलायान विनाशकारी मानवीय दुष्परिणाम-UN
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने गाजा के हालात पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन होना चाहिए. आम नागरिकों को ढाल नहीं बनाना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि ऐसा पलायन विनाशकारी मानवीय दुष्परिणामों के बिना संभव नहीं होगा. उन्होंने इजरायल से इस आदेश को रद्द करने का आग्रह किया.
गाजा पर कहर बनकर टूटे इजरायली सैनिक
शुक्रवार को इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने टैंकों की मदद से फिलिस्तीनी राकेट दस्ते पर हमला किया. साथ ही बंधकों के स्थान के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए गाजा में कार्रवाई की. इजरायली सेना का कहना है कि उसका मकसद जमीन के नीचे हमास के सैन्य ढांचे को तबाह करना है. इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि नागरिक आबादी हमास के आतंकियों की ढाल है. इसलिए उन्हें अलग करना जरूरी है. इस लिहाज से जो अपना जीवन बचाना चाहते हैं, वे दक्षिणी हिस्से की ओर चले जाएं.
ये तो अभी शुरुआत है-नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ये तो अभी शुरुआत है, हम हमास को खत्म कर देंगे. हमास के हमले के बाद नेतन्याहू ने कहा था कि दुश्मन को इसकी ऐसी कीमत चुकानी होगी जिसके बारे उसने सोचा नहीं होगा. उन्होंने हमास के खात्मे का दावा करते हुए कहा कि हम हमास को मलबे में बदल देंगे.