पाकिस्तान में मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, भारत से पहुंचे 62 हिंदू तीर्थयात्री होंगे शामिल
पाकिस्तान में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी. इस समारोह में शामिल होने 62 हिंदू वाघा सीमा के रास्ते भारत से लाहौर पहुंच गए है.
Pakistan: महाशिवरात्रि का पर्व 7 मार्च को पूरे भारत में मनाया जाएगा. देशभर में सभी मंदिरो में भगवान शिव की धूम मची रहेगी. कई सारे लोग इस दिन भरवान शिव के लिए व्रत रहेंगे और साथ भगवान शिव कि अराधना करेगे. लेकिन आपको बता दें इस बार महाशिवरात्रि सिर्फ भारत में ही नही मनाई जाएगी बल्कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मनाई जाएगी.
पाकिस्तान में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने 62 हिंदू वाघा सीमा के रास्ते भारत से लाहौर पहुंच गए है. आमिर हाशमी का कहना है कि ईटीपीबी द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि का भव्य समारोह 9 मार्च को लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर चकवाल कटास राज मंदिर में किया जाएगा जिसमें कई राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक नेता भी शामिल होंगे.
कटास राज मंदिर में आयोजन
पाकिस्तान में महाशिवरात्रि समारोह को लेकर आमिर हाशमी का कहना है कि महाशिवरात्रि का मुख्य समारोह 9 को लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर चकवाल में कटास राज मंदिर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही इसमें राजनितिक पार्टीयां, सामाजिक लोग और धार्मिक लोग शमिल होंगे.
कृष्ण मंदिर और लाहौर किला का दौरा
आमिर हाशमी ने महाशिवरात्रि समारोह को लेकर ये भी कहा कि जो लोग इस समारोह में शमिल होने आ रहे हैं. उनका स्वागत सचिव राणा शाहिद सलीम ने विश्वनाथ बजाज ने किया है. इसके साथ ही बताया सभी तीर्थयात्री 10 मार्च को लाहौर लौटेंगे और 11 मार्च को कृष्ण मंदिर, लाहौर किला और लाहौर के कई ऐतिहासिक जगहों का दौरा करेंगे.