कुवैत की एक बिल्डिंग में भीषण आग, 5 भारतीय समेत 41 की मौत

Jun 12, 2024

कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में आग लग गई. इसमें 41 लोग मारे गए हैं, जिनमें कम से कम 5 भारतीय हैं.बताया जा रहा है कि ये 5 केरल के रहने वाले थे. हादसे में 50 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैत के समयानुसार ये हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ.

 Kuwait Building Fire Accident: कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. इस घटना में 41 लोगों की मौत हो चुकी है. सुबह करीब 6 बजे लगी आग के चलते लगभग 43 लोगों की अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से लगभग 5 भारतीयों मौत की खबर सामने आई है.

कुवैत के हादसे के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सामने आया है. उन्होंने इस घटना पर सोशल मीडिया के (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है. कथित तौर पर 40 से अधिक मौतें हुई हैं और 50 से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारे राजदूत शिविर में गये हैं.

 

आगे उन्होंने लिखा कि हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई। जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों को पूरी सहायता प्रदान करेगा.

भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

कुवैत में भारतीय दूवावास ने इस घटना के बाद एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. दूतावास ने पोस्ट कर कहा कि आज भारतीय कामगारों के साथ हुई दुखद दुर्घटना के संबंध में एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. नंबर ये है.- +965-65505246. संबंधित अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन नंबर से जुड़े। दूतावास आपकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है.

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम