Pakistan: बलूचिस्तान में बम धमाका, चार लोगों की मौत, एक दर्जन जख्मी
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को बम धमाका हो गया है। यह धमाका सुबह के समय बरखान के बाजार में हुआ। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बरखान के उपायुक्त अब्दुल्ला खोसो के हवाले से बताया कि यह धमाका राखनी बाजार इलाके में मोटरसाइकिल में लगे आईडी विस्फोट के फटने से हुआ है। बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
बरखान के थाना प्रभारी सज्जाद अफजाल ने बताया कि विस्फोट के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच करने के लिए इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। विस्फोट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर वायरल हुई, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं की जा सकी है कि यह वीडियो इस घटना की है या नहीं। वायरल वीडियो में लोगों की काफी भीड़ देख सकते है और पीड़ित लोगों को घटनास्थल से ले जाते हुए देखा जा सकता है।
इस धमाके के बाद बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों का खून बहाने वाले मानवता के दुश्मन हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी धमाके की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब हो कि पाकिस्तान इस समय भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। वहीं पाकिस्तान में लगातार हो रहे आतंकी हमलों ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा रखी है। इससे पहले कराची के पुलिस मुख्यालय में हुए आतंकी हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। जबकि पांच आतंकियों को मार गिराया था।
पाकिस्तान में पिछले एक साल में आतंकी हमलों में तेजी आई है। हाल ही में पाकिस्तान में हुए ज्यादातर आतंकी हमलों में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ रहा है। इस वजह से इस हमले की शुरूआती जांच में पुलिस का शक आंतकी संगठन टीटीपी पर है।