Turkey Earthquake: 150 घंटे बाद मलबे से सुरक्षित निकाली गई बच्ची, 30 हजार पहुंची मरने वालों की संख्या

Feb 14, 2023

तुर्की और सीरिया छह फरवरी को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इस बीच मरने वालों का आंकड़ा 30 हजार के पास पहुंच गया है। रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, तुर्की में घायलों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि सीरिया में घायलों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है।

भूकंप के सातवें दिन भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बचाव कर्मी जमीदोंज इमारतों में अभी भी लोगों की तालाश में जुटे हुए है। इस बीच करीब 150 घंटे बाद सात माह की बच्ची को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि 150 घंटे के बाद एक बच्ची को मलबे से निकाला गया। उन्होंने इस बच्ची का एक वीडियो शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के करीब 160 घंटे बाद हटे प्रांत के अंताक्य जिले में एक 65 वर्षीय महिला को बाहर निकाला गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने कहा कि भूकंप में ढहने वाली इमारतों को गलत निमार्ण कार्य में शामिल 134 संदिग्धों के लिए गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के भीषण झटकों ने 20 हजार से अधिक इमारतों को तहस नहस कर दिया है।

वहीं कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और मंत्रियों ने एकजुटता दिखाते हुए तुर्की और सीरिया का दौरा शुरू कर दिया है। इस बीच रविवार को ग्रीक के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास ने तुर्की का दौरा किया है। इस विनाशकारी आपदा के बाद तुर्की का दौरा करने वाले निकोस डेंडियास ने कहा कि "हम द्विपक्षीय और यूरोपीय संघ के स्तर पर कठिन समय से उबरने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना जारी रखेंगे।"