स्वस्थ और चमकदार स्किन पाने के लिए रोज़ इस्तेमाल करें फेस सीरम

Nov 29, 2022

आज के pollution भरे समय में हर कोई अपनी स्किन को लेकर परेशान है, सभी एक खूबसूरत और चमकदार त्वचा की चाह रखते हैं जिसके लिए वह ना जाने कितने कैमिकल युक्त चीज़े इस्तेमाल करते हैं । जिनमें कुछ का नतीजा बहुत ही खतरनाक होता है।

आपको शायद ये पता ना हो की हमारे फेस के लिए विटीमिन ई और विटीमिन सी बहुत ही फायदेमंद है जो स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाता है । आज हम आपको ऐसे कुछ खास सीरम के बारे में बताएंगे जो घर में भी आसानी से तैयार किए जा सकते हैं।

1.विटामिन-c फेस सीरम

ऑयली फेस वालों के लिए विटामिन-cस्किन के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए, यह बहुत ही लाभदायक होता है। इससे झुर्रियों, मुहांसे और रुखी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है इसे बनाने के लिए एक कंटेनर में विटामिन-c की गोली और गुलाब जल को मिलाएं, फिर उसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर मीठे बादाम का तेल को भी मिला लें । फिर आप अपनी स्किन पर apply करें।

2. खीरा और एलोवेरा का फेस सीरम

इसको बनाने के लिए ताजा कटा खीरा,एलोवेरा जेल, इन दोनों को एक साथ मिलाएं और फेस पर इस्तेमाल करें। यह आपके फेस को पोषण देने का काम करता है और दाग- धब्बों से छुटकारा देता है।

3. रोजहिप फेस सीरम

इसे बनाने के लिए रोजहिप ऑयल, ताजा एलोवेरा जेल, को गुलाब जल के साथ मिक्स करें और फेस पर रोज़ लगाए । इससे आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से बची रहेगी।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम