दांतों में कीड़ा लग जाएं तो क्या करें?

Jan 31, 2023

आज के समय में दांतों के समस्या होना एक आम बात हो चुकी है ये न केवल बच्चों में देखी जाती है बल्कि बड़े-बुजुर्गों में भी देखी जा सकती है। खराब खान-पान के कारण दांतों की संमस्या देखी जाती है। जब व्यक्ति के दांतों में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आ जाती हैं, तो उनके दांतों में दर्द होना शुरू हो जाता है । जिसके कारण उन्हें डॉक्टर से इलाज कराना पड़ जाता है।

दांतों के दर्द का कोई समय नहीं होता है यह किसी भी समय हो सकता है । साथ ही जब दांतों का दर्द का शुरू होता है तो काफी तेज होता है। जिसके कारण लोगों खाना खाने में दिक्कत साथ ही मुंह पूरा सूज जाता है । जब दांतों की सतह नष्ट हो जाती है तो उसमें छोटे-छोटे छेद हो जाते हैं। जिसे कीड़ा लगना कहते हैं । दांत पीले पड़ जाते हैं साथ ही उनसे बदबू आने लगती है। जरूरी नहीं है कि आप डॉक्टर से ही इलाज कराएं दर्द होने पर कुछ घरेलू उपचार भी किए जा सकते हैं।

जानिए उपाय

• दांतों के कीड़ों से लड़ने के लिए आप लौंग के तेल का भी प्रयोग कर सकते हैं।इसमें मौजूद तत्व मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं ।

• नीम में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाएं जाते हैं जो दांतों की समस्या में लाभदायक हैं।

• दांतों के इलाज के लिए काफी समय से लहसुन को काफी फायदेमंद माना जाता है।

• मुलेठी का भी आप दांतों की समस्या में प्रयोग कर सकते हैं।मुलेठी की जड़ का पाउडर बनाकर आप प्रयोग कर सकते हैं ।

• दांतों के दर्द होने पर आप नारियल के तेल का भी प्रयोग कर सकते हैं यह काफी लाभदायक होता है ।

• दांतों में कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर करने में एलोवेरा काफी मददगार हैं।

• जिस व्यक्ति को दांतों में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो आप मीठी चीजों का सेवन करना बंद कर दें।

• अंडे के छिलके दांतों के दर्द में काफी लाभदायक हैं अंडे के छिलके दांतों को अम्लीय पदार्थ से बचाते हैं ।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम