ऑटो उद्योग की बिक्री में 19 % की गिरावट

Mar 14, 2020

ऑटो उद्योग की बिक्री में 19 % की गिरावट

ऑटोमोबाइल कारोबार पर मंदी की मार जारी है। बीती फरवरी में ऑटो उद्योग की बिक्री में 19.08 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। बीएस-4 मानक समाप्त होने की अंतिम तिथि नजदीक आने से इनकी थोक बिक्री पहले से ही गिरी हुई है। कोरोना के प्रकोप से खुदरा बिक्री भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। सियाम के आकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि के दौरान घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 7.61 परसेंट गिरकर 2,51,516 रही। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 2,71,243 यात्री वाहन बिके थे। इस दौरान कारों की बिक्री में 8.77 परसेंट की गिरावट देखी गई। ऑटो कारोबारियों के संगठन सियाम ने बताया कि पिछले महीने अगल-अलग श्रेणियों में कुल 16,46,332 वाहन बिके, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 20,34,597 वाहन ग्राहकों के हवाले किए गए थे। सियाम के प्रेसिडेंट राजन वढ़ेरा ने कहा कि प्राथमिक तौर पर वाहनों की बिक्री में गिरावट की वजह आर्थिक सुस्ती और बीएस-4 वाहनों की उत्पादन में कमी है। कोरोना के चलते चीन से होने वाली आपूर्ति भी बाधित हुई है, जिससे उत्पादन और प्रभावित होने की आशंका है। वढ़ेरा ने कोरोना को लेकर किए गए सरकारी प्रयासों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि 24 घंटे सातों दिन शिपमेंट को मंजूरी देने का प्रावधान स्वागत योग्य कदम है। सेक्टर की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी के यात्री वाहनों में 2.34 परसेंट की गिरावट आई। इस दौरान कंपनी ने 1,33,702 वाहन बेचे। दूसरी ओर इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी हूयंडई को बिक्री में 7.19 परसेंट की गिरावट का सामना करना पड़ा। घरेलू बाजारों की पुरानी कंपनियों की अपेक्षा नई कंपनी किआ मोटर्स ने समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल 15,644 वाहन बेचे। बीते महीने दोपहिया वाहन कारोबार की बिक्री में 19.82 परसेंट की कमी दर्ज की गई। इस दौरान कुल 12,94,791 दोपहिया वाहन बिके, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 16,14,941 वाहन बिके थे।

यह भी पढ़े-

निर्यात बढ़ोतरी के लिए नई स्कीम को मिली मंजूरी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करेhttp://uvindianews.com/news/supreme-court-will-hear-only-the-case-from-march-16

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम